बालोदPublished: Feb 28, 2023 11:28:36 pm
Chandra Kishor Deshmukh
माध्यमिक शिक्षा मंडल बुधवार से बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। कक्षा 12वीं के साथ परीक्षा शुरुआत होगी। कुल 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस सुरक्षा के बीच परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक होगी।
बालोद. माध्यमिक शिक्षा मंडल बुधवार से बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। कक्षा 12वीं के साथ परीक्षा शुरुआत होगी। कुल 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पुलिस सुरक्षा के बीच परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक होगी। बुधवार को जिले के कुल 10946 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कक्षा 12 वीं बोर्ड का पहला पर्चा हिंदी का होगा। जिला शिक्षा व परीक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। परीक्षा केंद्रों में भी मंगलवार की देर शाम तक तैयारी पूरी की गई। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।