इस मामले का खुलासा शनिवार को एसपी सदानंद कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। वही आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल की है। फिलहाल पुलिस इस मामले पर आरोपी से पूछताछ कर रही है। धारा 420, 409, 34 भादवि के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भी भेज दिया है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग(Jila Sahakari Kendriya Bank Maryadit, Durg ) की बालोद जिले के ग्राम निपानी ब्रांच में लाखों रुपए का घोटाल होने के बाद बैंक प्रबंधन ने जिन तीन आरोपियों के खिलाफ एक सप्ताह पहले प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इनमें एक आरोपी अजय भेडिय़ा भी है। अजय भेडिय़ा ने बैंक में कैशियर का कार्य करते हुए किसानों द्वारा जमा राशि को जमा न कर लाखों .रुपए की हेराफेरी की है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (Jila Sahakari Kendriya Bank Maryadit, Durg ) बालोद के नोडल अधिकारी सत्येन्द्र वैदे ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद से आरोपी अजय भेडिय़ा फरार था। पुलिस ने कड़ी जांच पड़ताल के बाद नारायणपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभी इस मामले मेंं दो आरोपी फरार चल रहे हैं।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग (Jila Sahakari Kendriya Bank Maryadit, Durg ) की बालोद जिले के ग्राम निपानी ब्रांच में लाखों रुपए की घोटाले की राशि कहां है ? यह एक बड़ा सवाल है और अब उम्मीद की जा रही है कि आरोपी से पूछताछ में यह पता चलेगा कि उसने इस रकम को कहां छुपाया है। या उसका किस तरह उपयोग किया साथ ही किस कारण हेराफेरी की गई।
पीडि़त किसानों की राशि भी जल्द मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। क्योंकि जांच अधिकारी व पुलिस भी आरोपी के गिरफ्तारी का ही इंतजार कर रहे थे। इन किसानों के खातों से कैशियर व क्लर्क ने मिलकर लाखों रुपए उड़ा दिए हैं।