scriptकार की सीट में छिपाकर ला रहे साढ़े 20 किलो गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार | Bringing 20 and a half kilograms of ganja hidden in the seat of the ca | Patrika News

कार की सीट में छिपाकर ला रहे साढ़े 20 किलो गांजा, तीन आरोपी गिरफ्तार

locationबालोदPublished: Jul 01, 2022 11:39:56 pm

पुलिस ने एक कार से 20 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। इसकी कीमत 4.10 लाख रुपए है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास की गई। पुलिस सहायता केंद्र पुरूर की एक पखवाड़े में तीसरी बड़ी कार्रवाई है।

पुरूर पुलिस ने जगतरा में की कार्रवाई

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

बालोद/गुरुर . पुलिस ने एक कार से 20 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। इसकी कीमत 4.10 लाख रुपए है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास की गई। पुलिस सहायता केंद्र पुरूर की एक पखवाड़े में तीसरी बड़ी कार्रवाई है। नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत थाना प्रभारी गुरुर डॉ भानुप्रताप साव व प्रभारी पुलिस सहायता केंद्र पुरूर उपनिरीक्षक शिशिर पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर गंाजा पकडऩे में सफलता पाई। बालोद पुलिस ने 30 जून को एमसीपी कार्रवाई के लिए ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास वाहनो की चेकिंग की। इस दौरान चारामा की ओर से आ रही सफेद रंग की कार को रोका। दस्तावेज मांगने और चेकिंग की बात कहने पर कार सवार लोग घबराने लगे। भागने की कोशिश की। वाहन का दरवाजा खोलने पर गांजा जैसा गंध आने पर बारीकी से जांच की।

गांजे के साथ कार भी बरामद
जांच में कार के अंदर व डिग्गी में कुछ नहीं मिला। संदेह होने पर सीट की बारीकी से जांच की। पीछे और आगे की सीट के गद्दे को काटकर उसमें गांजा छिपाकर रखा गया था, जिसे बरामद कर लिया गया। चार पैकेट में कुल 20.500 किलो गांजा था। घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक एचआर 38 वाई 5044 को जब्त कर लिया। थाना गुरुर में धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

ये हैं आरोपी
आरोपी ग्राम पठानपुर उफरौली थाना जलालपुर जिला अंबेडकर नगर, उत्तरप्रदेश निवासी अजीत सिंह यादव पिता राम अशीष यादव (22), मनीष कुमार मौर्य पिता कमला प्रसाद मौर्य (30) एवं ग्राम गौरीबडाह थाना जैतपुर जिला अंबेडकर नगर उत्तरप्रदेश निवासी रोहित राजभर पिता दूधनाथ राजभर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस ने पूर्व 33 किलो गांजा भी पकड़ा था
पुलिस सहायता केंद्र पुरूर ने 19 जून को भी उत्तरप्रदेश के एक युवक को मोटर साइकिल में 15 किलो गांजा लेकर जाते पकड़ा था। 25 जून को बिना नंबर बाइक में सवार दो व्यक्ति ग्राम छिल्पा थाना जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश निवासी राजकुमार पटेल पिता रामदुलारे पटेल (23) व पिपरिया थाना सोहागपुर जिला शहडोल निवासी विपिन केंवट पिता रामदास केंवट (19) को 18 किलो गंाजा के साथ पकड़ा गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो