दुर्घटना के बाद कार में लगी आग
आशीर्वाद समारोह में भी एक साथ पूरा परिवार शामिल हुआ और वर व वधु को आशीर्वाद भी दिया। एक बार और अपने पूरे परिवार से मिलकर अपने घर खैरागढ़ जाने रात 12 बजे कार से रवाना हुआ। राजनादगांव जिले के ग्राम सिंगारपुर पुलिया के पास कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कार में आग लगने से कार में सवार सुभाष कोचर, कांति देवी कोचर, भावना कोचर, वृद्धि कोचर और पूजा कोचर की जलकर मौत हो गई।
सुबह ही आए थे शादी में शामिल होने
कांति देवी कोचर (58) बालोद के व्यापारी सुभाष बाफना व राजेश बाफना की सगी बहन थीं। सुभाष बाफना के छोटे बेटे की शादी गुरुवार को थी। शादी में शामिल होने खैरागढ़ निवासी सुभाष कोचर (60), कांति देवी कोचर, भावना (रानी) कोचर (35), वृद्धि (गोलू) कोचर (25) और पूजा कोचर (22) गुरुवार की सुबह बालोद शादी में शामिल होने पहुंचे थे।
शादी के 10 दिन पहले वृद्धि की हो गई मौत
घटना में मृत वृद्धि कोचर की 3 मई को शादी थी। शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी। वृद्धि व उनके पिता सुभाष ने भी शादी का कार्ड बालोद में अपने पूरे परिवार में बांटा। सबको शादी में आने का आमंत्रण देकर घर निकले थे। यह दर्दनाक हादसा हो गया।
परिवार को रात 2 बजे मिली जानकारी
सुबह से देर रात तक शादी के जश्न में पूरा परिवार झूम रहा था। जैसे ही रात दो बजे बाफना परिवार को घटना की जानकारी मिली तो पूरा बाफना परिवार सदमे में रहा। इस घटना के बाद परिवार के सभी लोग घटना स्थल गए।