scriptCataract operation resumed in the district hospital after a month | आई फ्लू का संक्रमण सामान्य, जिला अस्पताल में एक माह बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन फिर शुरू | Patrika News

आई फ्लू का संक्रमण सामान्य, जिला अस्पताल में एक माह बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन फिर शुरू

locationबालोदPublished: Sep 18, 2023 11:26:03 pm

आईफ्लू संक्रमण सामान्य होने के लगभग एक माह बाद जिले में फिर से नेत्र ऑपरेशन शुरू हो गया है। दो माह से जिले में आई फ्लू के लगभग 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। आई फ्लू के कारण डेढ़ माह से आंख का ऑपरेशन बंद था।

एक हजार से अधिक मरीजों को था इंतजार
मोतियाबिंद ऑपरेशन

बालोद. आईफ्लू संक्रमण सामान्य होने के लगभग एक माह बाद जिले में फिर से नेत्र ऑपरेशन शुरू हो गया है। दो माह से जिले में आई फ्लू के लगभग 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। आई फ्लू के कारण डेढ़ माह से आंख का ऑपरेशन बंद था। आंख का ऑपरेशन बंद होने के कारण जिले के लगभग एक हजार से अधिक मोतियाबिंद के मरीज ऑपरेशन कराने के इंतजार में थे। अब जिला अस्पताल में ऑपरेशन शुरू हो गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.