बालोदPublished: Sep 18, 2023 11:26:03 pm
Chandra Kishor Deshmukh
आईफ्लू संक्रमण सामान्य होने के लगभग एक माह बाद जिले में फिर से नेत्र ऑपरेशन शुरू हो गया है। दो माह से जिले में आई फ्लू के लगभग 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। आई फ्लू के कारण डेढ़ माह से आंख का ऑपरेशन बंद था।
बालोद. आईफ्लू संक्रमण सामान्य होने के लगभग एक माह बाद जिले में फिर से नेत्र ऑपरेशन शुरू हो गया है। दो माह से जिले में आई फ्लू के लगभग 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। आई फ्लू के कारण डेढ़ माह से आंख का ऑपरेशन बंद था। आंख का ऑपरेशन बंद होने के कारण जिले के लगभग एक हजार से अधिक मोतियाबिंद के मरीज ऑपरेशन कराने के इंतजार में थे। अब जिला अस्पताल में ऑपरेशन शुरू हो गया है।