बालोदPublished: Jul 26, 2023 10:50:01 pm
Chandra Kishor Deshmukh
सरकारी सिस्टम दिव्यांगों के लिए फेल हो गया है। ग्राम हरदी (डौंडीलोहारा) निवासी दोनों पैर से बचपन से दिव्यांग 23 वर्षीय चमन लाल साहू इन दिनों ट्रायसाइकिल व पेंशन के लिए विभागों के चक्कर काट रहे हैं।
बालोद. जिले का सरकारी सिस्टम दिव्यांगों के लिए फेल हो गया है। ग्राम हरदी (डौंडीलोहारा) निवासी दोनों पैर से बचपन से दिव्यांग 23 वर्षीय चमन लाल साहू इन दिनों ट्रायसाइकिल व पेंशन के लिए विभागों के चक्कर काट रहे हैं। दोनों पैर से पूरी तरह से दिव्यांग होने के बाद भी जिला अस्पताल ने 40 प्रतिशत दिव्यांगता का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाकर दिया है। इससे उनके पिता नाराज हैं।