scriptCertificate of 40 percent disability given to Divyang from both legs | दोनों पैर से दिव्यांग को जिला अस्पताल ने दिया 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र | Patrika News

दोनों पैर से दिव्यांग को जिला अस्पताल ने दिया 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र

locationबालोदPublished: Jul 26, 2023 10:50:01 pm

सरकारी सिस्टम दिव्यांगों के लिए फेल हो गया है। ग्राम हरदी (डौंडीलोहारा) निवासी दोनों पैर से बचपन से दिव्यांग 23 वर्षीय चमन लाल साहू इन दिनों ट्रायसाइकिल व पेंशन के लिए विभागों के चक्कर काट रहे हैं।

ट्रायसाइकिल और पेंशन के लिए चक्कर
पिता हाथों से उठाकर बैठाते हैं मोटरसाइकिल पर

बालोद. जिले का सरकारी सिस्टम दिव्यांगों के लिए फेल हो गया है। ग्राम हरदी (डौंडीलोहारा) निवासी दोनों पैर से बचपन से दिव्यांग 23 वर्षीय चमन लाल साहू इन दिनों ट्रायसाइकिल व पेंशन के लिए विभागों के चक्कर काट रहे हैं। दोनों पैर से पूरी तरह से दिव्यांग होने के बाद भी जिला अस्पताल ने 40 प्रतिशत दिव्यांगता का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाकर दिया है। इससे उनके पिता नाराज हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.