सडकों पर सैलाब :भारी बारिश से घरों में घुसा पानी, प्रशासन की बदइंतज़ामी आई सामने, पढ़ें ये बड़ी खबर
बालोदPublished: Jun 28, 2023 01:37:25 pm
Monsoon rain CG: अर्जुंदा तहसील से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत ओड़ारसंकरी में कई घरों ( Heavy Monsoon rain Chhattisgarh) में पानी घुसने का मामला सामने आ रहा है।


सडकों पर सैलाब :भारी बारिश से घरों में घुसा पानी, प्रशासन की बदइंतज़ामी आई सामने, पढ़ें ये बड़ी खबर
Monsoon rain CG:अर्जुंदा. अर्जुंदा तहसील से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत ओड़ारसंकरी में कई घरों में पानी घुसने का मामला सामने आ रहा है। Monsoon rain CG:ग्राम पंचायत( chhatisgarh rain today) ओड़ारसंकरी में लगभग 3 से 4 महीने पहले पीडब्ल्यूडी ने सीसी रोड का निर्माण किया था, उस समय पंचायत( CG rain) एवं ग्रामीणों ने बरसात के पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था की मांग नहीं किया गया। पानी निकासी के लिए पाइप लगाने ( Heavy Monsoon rain in chhattisgarh) पर कोई निर्णय नहीं ले पाए।