scriptपुलिस में नौकरी लगने के लिए पत्नी के जेवर बेचकर दिए पैसे, जब रिजल्ट आया तो लूट गया था सबकुछ | Cheated in the name of getting job in police | Patrika News

पुलिस में नौकरी लगने के लिए पत्नी के जेवर बेचकर दिए पैसे, जब रिजल्ट आया तो लूट गया था सबकुछ

locationबालोदPublished: Jul 19, 2021 06:33:31 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर एक महिला व युवक ने 2 लाख 70 हजार रुपए की ठगी कर ली। दल्लीराजहरा पुलिस ने दोनों के विरुद्ध धारा 420 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

पुलिस में नौकरी लगने के लिए पत्नी के जेवर बेचकर दिए पैसे, जब रिजल्ट आया तो लूट गया था सबकुछ

पुलिस में नौकरी लगने के लिए पत्नी के जेवर बेचकर दिए पैसे, जब रिजल्ट आया तो लूट गया था सबकुछ

बालोद/दल्लीराजहरा. पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर एक महिला व युवक ने 2 लाख 70 हजार रुपए की ठगी कर ली। दल्लीराजहरा पुलिस ने दोनों के विरुद्ध धारा 420 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी वार्ड-20 गांधी चौक निवासी सतीश साहू (29) ने कच्चे माइंस में कार्यरत है। उनकी जान पहचान कविता साहू एवं यशंवत साहू से है। उसकी पत्नी रेशमा साहू एवं कविता साहू दोनों साथ एक स्कूल में शिक्षिका थीं।
बताया मंत्रालय में जान पहचान
वर्ष 2017-18 में जिला पुलिस बल राजनांदगांव की भर्ती निकली, जिसके लिए वे तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान मई मेें कविता साहू ने उसकी पत्नी से कहा कि मंत्रालय में उनकी जान पहचान है। वह सतीश साहू को पुलिस में आसानी से नौकरी में लगवा सकती है। उसने पति-पत्नी को पंडरदल्ली स्थित अपने निवास में बुलाया। जहां यशवंत साहू नामक व्यक्ति पहले से ही उसके घर मेें बैठा था।
दोनों ने बताया कि मंत्रालय में बहुत अच्छी पहचान है। वे पुलिस में नौकरी लगवा सकते हैं। नौकरी लगाने 3 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे। शुरू में 2 लाख 70 हजार रुपए जल्द जमा करना होगा। उनकी बात पर भरोसा कर राजी हो गए। उस समय प्रार्थी के पास इतने रुपए नहीं थे। उसने अपने भाई प्रदीप साहू से 50 हजार रुपए, मामा सुभाष साहू से 50 हजार व अपने साले वीरेन्द्र साहू से एक लाख उधार मांगा।
पत्नी के गहने बेचकर दिए पैसे
पत्नी के गहने बेचकर 50 हजार रुपए जुटाए। पास रखे 20 हजार रुपए को मिलाकर कुल 2 लाख 70 हजार रुपए नगद एकत्र किया। तीन-चार दिन के बाद वह अपनी पत्नी, भाई व साले के साथ कविता साहू के घर पहुंचे। यशवंत साहू भी आया हुआ था। कविता और यशवंत ने कहा कि फिजिकल की तैयारी करो नौकरी हम लगवाएंगे। तब उन्हें 2 लाख 70 हजार रुपए दे दिया। इसकी कोई लिखा-पढ़ी नहीं हुई। लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। रकम मांगने पर कहा जाता है कि वहां भी पैसा फंसा है। सामने से पैसा आएगा, तब वापस कर देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो