scriptCheating in the name of packing Natraj pencils at home | नटराज पेंसिल की घर बैठे पैकिंग के नाम पर हो रही ठगी, महिलाएं अधिक फंस रही | Patrika News

नटराज पेंसिल की घर बैठे पैकिंग के नाम पर हो रही ठगी, महिलाएं अधिक फंस रही

locationबालोदPublished: Jul 26, 2023 05:07:16 pm

नटराज पेंसिल घर बैठे पैकिंग करने फेसबुक व इंस्टाग्राम में एड देकर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। जिले में कुछ माह में लगभग 12 मामले सामने आ चुके हैं। अब पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अब लापरवाही बरती तो खाते से राशि उड़ जाएगी।

अब तक 12 मामले सामने आ चुके
साइबर क्राइम

बालोद. नटराज पेंसिल घर बैठे पैकिंग करने फेसबुक व इंस्टाग्राम में एड देकर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। जिले में कुछ माह में लगभग 12 मामले सामने आ चुके हैं। अब पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अब लापरवाही बरती तो खाते से राशि उड़ जाएगी। इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। साइबर सेल के मुताबिक इस मामले में सबसे ज्यादा महिलाएं ठगी के शिकार हो रही हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.