बालोदPublished: Nov 13, 2022 01:35:24 pm
CG Desk
Chhattisgarh News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थी को थप्पड़ मार दिया। उसके कान में दर्द शुरू हो रहा है। स्कूल प्रबंधन व ग्रामीणों ने प्राचार्य को हटाने की मांग की है। प्राचार्य ने कहा कि छात्र को अनुशासनहीनता के कारण थप्पड़ मारा था। हीं जिला शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी बना दी है।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम पीपरछेड़ी में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एनके मंडावी ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थी हेमचंद को थप्पड़ मार दिया। उसके कान में दर्द शुरू हो रहा है। विद्यार्थी ने जानकारी परिजनों को दी। परिजनों में नाराजगी है। छात्र के पिता ने ग्रामीणों व स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन व ग्रामीणों ने प्राचार्य को हटाने की मांग की है। मामला 19 अक्टूबर का है।