scriptChildren's eyes are getting weak due to TV and mobile | मोबाइल पर लगातार गेम खेलने और टीवी देखने से बच्चों की आंखें हो रही कमजोर | Patrika News

मोबाइल पर लगातार गेम खेलने और टीवी देखने से बच्चों की आंखें हो रही कमजोर

locationबालोदPublished: Nov 20, 2023 11:30:00 pm

घरों में मोबाइल पर लगातार गेम खेलना, मोबाइल देखना व लगातार टेलीविजन देखने से बचपन में ही बच्चों की नजर कमजोर हो रही है।

स्कूलों में जांच: इस साल 212 स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर, 574 बच्चों में दृष्टि दोष
स्कूल में बच्चों के आंखों की जांच की गई।

बालोद. घरों में मोबाइल पर लगातार गेम खेलना, मोबाइल देखना व लगातार टेलीविजन देखने से बचपन में ही बच्चों की नजर कमजोर हो रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग के नेत्र रोग विशेषज्ञ की टीम स्कूल खुलने के बाद नए शिक्षण सत्र में नेत्र जांच अभियान चला रही है। अभी तक कुल 212 स्कूलों में नेत्र जांच शिविर लगाकर बच्चों के आंखों की जांच की है। 574 बच्चों में दृष्टिदोष पाए गए हैं।

292 स्कूलों के 22713 बच्चों की नेत्र जांच की
नेत्र विभाग की टीम ने इस साल कुल 292 स्कूलों में नेत्र जांच शिविर लगाया। स्कूलों के कुल 22,713 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। 574 बच्चों में दृष्टिदोष पाया गया है। जिन बच्चों की आंखों में ज्यादा परेशानी है, उन्हें नि:शुल्क चश्मा भी दिया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.