scriptChildren study under dilapidated building, tin shed or banyan tree | तालाबंदी की चेतावनी : स्कूल भवन जर्जर, टीन शेड या बरगद के पेड़ के नीचे पढ़ाई करते हैं बच्चे | Patrika News

तालाबंदी की चेतावनी : स्कूल भवन जर्जर, टीन शेड या बरगद के पेड़ के नीचे पढ़ाई करते हैं बच्चे

locationबालोदPublished: Jan 31, 2023 10:25:05 pm

डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम बगईकोना में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल भवन जर्जर हो चुका है। इसलिए यहां के बच्चे टीन शेड युक्त भवन में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। कभी कभी तो बरगद पेड़ के नीचे बैठकर बच्चे पढ़ाई करते हैं।

बगईकोना प्राथमिक शाला: ग्रामीणों ने जल्द पहल नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
टीन शेड के नीचे पढ़ाई करते बच्चे

बालोद. डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम बगईकोना में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल भवन जर्जर हो चुका है। इसलिए यहां के बच्चे टीन शेड युक्त भवन में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। कभी कभी तो बरगद पेड़ के नीचे बैठकर बच्चे पढ़ाई करते हैं। 40 साल पुराने इस स्कूल भवन की स्थिति दयनीय है। जगह- जगह प्लास्टर उखड़ रहा है। स्कूल भवन की मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही कराने की बात कही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.