ग्रामीणों को न रोजगार मिला, न पानी
सरपंच इंद्राणी साहू ने बताया कि गांव में आबादी के बीच तालाब का पानी गंदा होने के बाद गहरीकरण करने उसे खाली किया गया। इसी बीच मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल के कारण गांव में निस्तारी की समस्या है। आज गांव में जल संकट मंडरा रहा है। सरपंच समेत सुभद्रा बांधे, उमेश यादव, किरण साहू, हेमलता, जानकी, संतोष यादव, हीरा कली निषाद, प्रतिमा कुंभकार, धनेश्वर यादव, प्रीति यादव, धुमेश्वर यादव ने गांव में विकास कार्य एवं मूलभूत सुविधा की मांग की है।
ये भी पढ़ें : सरपंच की पहल से गांव में खरखरा-मोहंदीपाट नहर का आया पानी, लबालब हो गए तालाब
जाने इस गांव का फैक्ट फाइल
1100 लगभग जनसंख्या
01 सरकारी तालाब
02 निजी तालाब
12 हैंडपंप, बहुत कम पानी निकलता है
01 सरकारी कुआं
30 प्रतिशत हिस्से में सीसी रोड
01 कला मंच