scriptConcern increased due to lack of proper rain for a week | cg weather news : एक सप्ताह से ठीक से बारिश नहीं होने से चिंता बढ़ी | Patrika News

cg weather news : एक सप्ताह से ठीक से बारिश नहीं होने से चिंता बढ़ी

locationबालोदPublished: Jul 11, 2023 11:04:42 pm

इस बार सावन माह के शुरुआती दिनों में भी मौसम दगा दे रहा है। कुछ दिन रिमझिम बारिश के बाद एक सप्ताह से ठीक से बारिश नहीं हो रही है, जिससे किसान चिंतित हो गए हैं।

इस बार हो चुकी 46 मिमी अधिक बारिश
cg weather news : एक सप्ताह से ठीक से बारिश नहीं होने से चिंता बढ़ी, कई गांवों में हो रहा रामायण पाठ

बालोद. इस बार सावन माह के शुरुआती दिनों में भी मौसम दगा दे रहा है। कुछ दिन रिमझिम बारिश के बाद एक सप्ताह से ठीक से बारिश नहीं हो रही है, जिससे किसान चिंतित हो गए हैं। किसान अपने खेतों में धान की बोनी लगभग कर चुके हैं, वहीं कई किसान लेही व रोपा पद्धति से धान की खेती कर रहे हैं, लेकिन कम बारिश से किसानों को कुछ समझ में नहीं आ रहा। अब कई गांवों में बारिश के लिए रामायण का पाठ भी शुरू हो गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.