बालोदPublished: Jul 11, 2023 11:04:42 pm
Chandra Kishor Deshmukh
इस बार सावन माह के शुरुआती दिनों में भी मौसम दगा दे रहा है। कुछ दिन रिमझिम बारिश के बाद एक सप्ताह से ठीक से बारिश नहीं हो रही है, जिससे किसान चिंतित हो गए हैं।
बालोद. इस बार सावन माह के शुरुआती दिनों में भी मौसम दगा दे रहा है। कुछ दिन रिमझिम बारिश के बाद एक सप्ताह से ठीक से बारिश नहीं हो रही है, जिससे किसान चिंतित हो गए हैं। किसान अपने खेतों में धान की बोनी लगभग कर चुके हैं, वहीं कई किसान लेही व रोपा पद्धति से धान की खेती कर रहे हैं, लेकिन कम बारिश से किसानों को कुछ समझ में नहीं आ रहा। अब कई गांवों में बारिश के लिए रामायण का पाठ भी शुरू हो गया है।