scriptदुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने दानीटोला घाट व भैंसबोड़ अंधे मोड़ पर बन रही सीधी सड़क | Construction of National Highway | Patrika News

दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने दानीटोला घाट व भैंसबोड़ अंधे मोड़ पर बन रही सीधी सड़क

locationबालोदPublished: May 11, 2022 10:33:43 pm

बालोद जिले में तेजी से नेशनल हाइवे निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई व समतलीकरण जारी है। इस मार्ग में दानीटोला घाट मोड़ व भैंसबोड़ मोड़ के पास आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इन अंधे मोड़ के कारण हादसों से सालभर में लगभग 10 लोगों की मौत हो जाती है।

पेड़ों की कटाई और समतलीकरण जारी, दानीटोला घाट व भैंसबोड़ अंधे मोड़ पर सीधी बन रही सड़क

दानीटोला घाट के अंधे मोड़ के पास सीधी सड़क बनाने का काम जारी।

बालोद . जिले में तेजी से नेशनल हाइवे निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई व समतलीकरण जारी है। इस मार्ग में दानीटोला घाट मोड़ व भैंसबोड़ मोड़ के पास आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इन अंधे मोड़ के कारण हादसों से सालभर में लगभग 10 लोगों की मौत हो जाती है। अंधे मोड़ पर दुर्घटना को रोकने दानीटोला घाट से न होकर घाट के पास सीधी सड़क बनाई जा रही है। इसी तरह भैंसबोड़ मोड़ के पास भी सीधी सड़क बनाई जा रही है। इस दोनों जगहों को पुलिस विभाग ने दुर्घटनाजन्य क्षेत्र घोषित किया है। आने वाले साल तक यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।

घाट के पत्थर तोडऩे का कार्य जारी
बालोद-दल्ली मार्ग सबसे व्यस्तम मार्ग है। रोज हजारों गाडिय़ां इस मार्ग से होकर गुजरती है। माइंस की गाडिय़ां भी इसी मार्ग से आती-जाती हैं। लेकिन घाट व अंधे मोड़ की वजह से अक्सर वाहन चालक व राहगीर सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। विभाग पेड़ों की कटाई व सड़क समतलीकारण का कार्य जारी है। वहीं दानीटोला पहाड़ के पत्थरों को भी तोड़ा जा रहा है।

नेशनल हाइवे का निर्माण
IMAGE CREDIT: balod patrika
सीधी सड़क से दुर्घटना रुकने की उम्मीद
नेशनल हाइवे एसडीओ वीके सोयम के मुताबिक हमने पुलिस विभाग से जानकारी जुटाई है। मोड़ के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती है। इसलिए सीधी सड़क बनाई जा रही है। सीधी सड़क से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद नेशनल हाइवे व पुलिस विभाग को है।
50 मीटर कम हो जाएगी लंबाई
वर्तमान दानीटोला घाट से होकर सीधी सड़क बनने से लंबाई लगभग 50 मीटर कम हो जाएगी। नेशनल हाइवे विभाग के इंजीनियर इस निर्माण में लगे हैं।

अंधे मोड़ से लोगों को मिलेगी मुक्ति
नेशनल हाइवे के एसडीओ वीके सोयम ने बताया कि नेशनल हाइवे सड़क निर्माण के तहत दानीटोला से बालोद जेल तक पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है। दानीटोला घाट मोड़ व भैंसबोड़ मोड़ पर सीधी सड़क बनाई जा रही है। इससे अंधे मोड़ से लोगों को मुक्ति मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो