बालोदPublished: Jul 05, 2023 11:34:40 pm
Chandra Kishor Deshmukh
संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को संविदा कर्मचारियों ने धरना स्थल नया बस स्टैंड में मानव शृंखला बनाई। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव के पहले जारी घोषणा पत्र का पुतला दहन किया गया।
बालोद. संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को संविदा कर्मचारियों ने धरना स्थल नया बस स्टैंड में मानव शृंखला बनाई। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनाव के पहले जारी घोषणा पत्र का पुतला दहन किया गया। मानव शृंखला के माध्यम से दर्शाया गया कि सभी संविदा कर्मचारी एकजुट एवं नियमितीकरण पाने संकल्पित हैं। 2018 के जनघोषणा पत्र में कांग्रेस ने संविदा कर्मचारियों से नियमितीकरण का वादा किया था। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के साढ़े चार साल बाद भी नियमितीकरण तो दूर नियमित रूप से जो वेतन बढ़ाना था, वह भी नहीं बढ़ाया गया। कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बदतर होती जा रही है, जिसका परिणाम पूरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है।