scriptContract workers recited Hanuman Chalisa at the picket site | संविदा कर्मचारियों ने धरना स्थल पर किया पूजन-हवन, हनुमान चालीसा का पाठ | Patrika News

संविदा कर्मचारियों ने धरना स्थल पर किया पूजन-हवन, हनुमान चालीसा का पाठ

locationबालोदPublished: Jan 17, 2023 10:33:19 pm

बालोद जिले के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण करने की मांग को लेकर सोमवार से पांच दिवसीय हड़ताल पर हैं। दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। अपनी मांगों को पूरा कराने धरना स्थल बस स्टैंड पर हवन पूजन किया। संविदा कर्मचारियों ने अर्जेंट करो, परमानेंट करो का नारा लगाया।

नियमितीकरण की मांग: कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा करने के बाद भी पूरा नहीं किया, सरकार के समक्ष लगातार गुहार लगा रहे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही
संविदा कर्मचारियों ने धरना स्थल पर किया हवन-पूजन

बालोद. जिले के संविदा कर्मचारी नियमितीकरण करने की मांग को लेकर सोमवार से पांच दिवसीय हड़ताल पर हैं। दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। अपनी मांगों को पूरा कराने धरना स्थल बस स्टैंड पर हवन पूजन किया। संविदा कर्मचारियों ने अर्जेंट करो, परमानेंट करो का नारा लगाया। संघ के सदस्य रितेश गंगबेर ने कहा कि कांग्रेस के 2018 में चुनावी जन घोषणापत्र में किए गए वादे के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया है। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सरकार की चुप्पी से नाराज होकर कर्मचारियों ने व्यंग्य किया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.