scriptकांग्रेसी नेता ने आधी रात किया ये बड़ा कांड, भड़के NSUI कार्यकताओं ने दर्ज कराया मामला | Crime in Balod: case registered against congress leader by police | Patrika News

कांग्रेसी नेता ने आधी रात किया ये बड़ा कांड, भड़के NSUI कार्यकताओं ने दर्ज कराया मामला

locationबालोदPublished: Sep 04, 2019 08:27:41 pm

Crime in Balod: खनिज माफिया ने बंदूक से फायरिंग कर दहशत फैलाई और तलवार लेकर दौड़ाया। (Congress leader) लोगों ने भागकर जान बचाई (Crime in chhattisgarh)

कांग्रेसी नेता ने आधी रात किया ये बड़ा कांड, भड़के NSUI कार्यकताओं ने दर्ज कराया मामला

कांग्रेसी नेता ने आधी रात किया ये बड़ा कांड, भड़के NSUI कार्यकताओं ने दर्ज कराया मामला

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीती देर रात कांग्रेसी नेता (Congress leader) और खनिज माफिया ने बंदूक से फायरिंग कर दहशत फैलाई और तलवार लेकर दौड़ाया (Crime in Balod)। वहीं, NSUI कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की। दरअसल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के दो वाहन सहित ट्रक में तोडफ़ोड़ की गई। इस घटना के बाद एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडे ने कार्यकर्ताओं के साथ एसपी व बालोद थाने में शिकायत की हैं। बताया जाता है कि खनिज माफिया ने बंदूक से फायरिंग कर दहशत फैलाई और तलवार लेकर दौड़ाया।(Crime in chhattisgarh) लोगों ने भागकर जान बचाई। आपको बता दें कि बालोद में गोड़पाल रेत खदान सबसे विवादित है।

कांग्रेसी नेता ने आधी रात किया ये बड़ा कांड, भड़के NSUI कार्यकताओं ने दर्ज कराया मामला

रात 11 बजे की घटना

शिकायतकर्ता जितेंद्र पांडे ने बताया कि वे और उनके साथी साजन पटेल, रंजीत सिंह, तिलक देशमुख, दौलत यादव मेरे निजी वाहन सीजी 08 एजी 36 32 में रात 11 बजे गोड़पाल रेत खदान पहुंचे थे। जहां पहले से ही 100 से ज्यादा ट्रक रेत भरने के लिए खड़े थे। जिससे आम रास्ता जाम हो गया। आम रास्ते को खाली करने वहां मौजूद आदिल खान, अशोक त्रिपाठी, गुड्डा खान, मुन्ना खान, बेदराम निषाद से कहा गया तो उन्होंने वाहन पर हमला कर दिया। जिससे वाहन के आगे और पीछे के शीशे टूट गए। उक्त घटना की लिखित में शिकायत थाना एवं एसपी एमएल कोटवानी से की। मामले पर बालोद थाने में खनिज माफिया बेद निषाद एंव धमतरी के कांग्रेस नेता आदिल खान के खिलाफ धारा 294, 323, 506 व 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।


पार्टनरशिप को लेकर हुआ विवाद

ग्राम पंचायत मुल्लेगुड़ा के आश्रित ग्राम गोड़पाल में कुछ दिनों से अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ता जानकारी लेने लगे तो अवैध खननकर्ता ने उनके वाहनों के शीशे तोड़ दिए। जितेंद्र पांडे ने कहा कि अवैध खनन में उनका नाम घसीटने के कारण वे पता लगाने गए थे कि कौन खदान चला रहा है। तभी रेत खदान के अंदर रास्ते में उसे रोक लिया और फिर रेत खदान के बारे में पूछने पर तलवार, बन्दूक और फावड़ा लेकर दौड़ाने लगे। गाड़ी में रात को ही तोडफ़ोड़ कर दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो