ओडिशा से आया CRPF जवान कोरोना पॉजिटिव, बालोद में 9 संक्रमित ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
बालोद जिला कोविड 19 अस्पताल से 9 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद सोमवार को डिस्चार्ज किया गया है। (chhattisgarh coronavirus update)

बालोद. बालोद जिले में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को फिर ओडिशा से आया सीआरपीएफ का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है। जवान गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम सकरौद का रहने वाला है। 18 जुलाई को वह राउरकेला ओडिशा से वापस आया था। 19 जुलाई को इसकी जांच हुई थी जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। पुलिस ट्रेवल हिस्ट्री निकालने में भी जुटी हुई है।
9 कोरेाना संक्रमित ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
बालोद जिला कोविड 19 अस्पताल से 9 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद सोमवार को डिस्चार्ज किया गया है। अब ये सभी मरीज अपने घरों में 4 दिनों तक होम आइसोलेट में रहेंगे। बालोद जिले रविवार को कोरेाना के दो नए मरीज मिले थे। जिन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कोरोना के कुल 87 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 78 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब मात्र 8 ही एक्टिव मरीज कोविड 19 अस्पताल में भर्ती है। जिनका इलाज चल रहा है
अब पाइए अपने शहर ( Balod News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज