scriptCurrent spread from transformer near Anganwadi center | आंगनबाड़ी केंद्र के पास ट्रांसफॉर्मर से फैला करंट, बच्चे आए चपेट में, लोगों की सक्रियता से बची जान | Patrika News

आंगनबाड़ी केंद्र के पास ट्रांसफॉर्मर से फैला करंट, बच्चे आए चपेट में, लोगों की सक्रियता से बची जान

locationबालोदPublished: Mar 19, 2023 11:58:54 pm

बालोद विकासखंड अंतर्गत ग्राम खैरवाही में आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही विद्युत ट्रांसफॉर्मर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। इस ट्रांसफॉर्मर के बिजली पोल से जमीन में खींचे गए तार में कभी-कभी अचानक करंट दौडऩे लगता है।

ट्रांसफॉर्मर हटाने की मांग
आंगनबाड़ी केंद्र के पास ट्रांसफॉर्मर से फैला करंट, बच्चे आए चपेट में, लोगों की सक्रियता से बची जान

बालोद. बालोद विकासखंड अंतर्गत ग्राम खैरवाही में आंगनबाड़ी केंद्र के पास ही विद्युत ट्रांसफॉर्मर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। इस ट्रांसफॉर्मर के बिजली पोल से जमीन में खींचे गए तार में कभी-कभी अचानक करंट दौडऩे लगता है। दो दिन पहले ही तार के संपर्क में आने से बच्चे करंट की चपेट में आ गए थे। अच्छी बात रही कि घटना के समय ग्रामीण मौजूद थे, उनकी सक्रियता से बच्चों की जान बच गई। ग्रामीण अब ट्रांसफॉर्मर को आंगनबाड़ी केंद्र से दूर ले जाकर सुरक्षा घेरा के अंदर लगाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से कहा कि इसे विभाग हल्के में न ले। भविष्य में कुछ घटना होती है तो इसकी जवाबदारी विद्युत विभाग की होगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.