कोरोना पॉजिटिव भाजपा जिला अध्यक्ष के घर युवा कांग्रेसियों का प्रदर्शन, बीमार नेता ने पूछा मानवता मर गई है क्या ?
केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय और कोरोना पॉजिटिव भाजपा जिला अध्यक्ष के घर का घेराव किया।

बालोद. केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय और कोरोना पॉजिटिव भाजपा जिला अध्यक्ष के घर का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेड्स और बल तैनात किया था, जिसे कायआकर्ताओं ने तोड़ दिया। कोविड संक्रमित भाजपा अध्यक्ष के घर के सामने पहुंच गए और थाली बजाकर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेसियों की इस हरकत पर जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार जमकर नाराज हुए। उन्होंने कहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहा हूं। इसके बाद भी मेरे घर के सामने प्रदर्शन करके मुझे मानसिक और शरीरिक रूप से परेशान करने की कोशिश की गई। एक तरफ कोरोना से बचने सामाजिक दूरी की बात करते हैं। दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित घर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी अपनी नैतिकता ही खो चुकी है। एक बीमार इंसान को ठीक होने में मदद की बजाय उसे परेशान कर रहे ये कहां की राजनीति है। कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करें उसमें कोई एतराज नहीं लेकिन एक बीमार को भी आंदोलन को हिस्सा बनाना उन्हें शोभा नहीं देता।
बैरिकेड्स तोड़कर बैठ गए घर के सामने
मंगलवार को कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष नुरुल्ला खान के नेतृत्व में बैठक हुई। आंदोलन की रणनीति बनाई। फिर सभी कार्यकर्ता झंडा, थाली लेकर थाली व ताली बजाते हुए पहले भाजपा कार्यालय का घेराव किया। कुछ देर बाद भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के घर के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स को हटाकर भाजपा जिला अध्यक्ष के घर प्रवेश करने का प्रयास किया। उनके घर पास सड़क पर कुछ देर बैठकर प्रदर्शन किया।
कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी से हड़कंप
भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब था। 31 दिसम्बर को कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। 16 जनवरी तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही प्रदर्शनकारियों में हड़कम्प मच गया। प्रदर्शन में प्रदेश सचिव प्रशांत बोकड़े, बंटी शर्मा, नरेंद्र देशलहरा विधानसभा अध्यक्ष बालोद, तोप बहादुर शर्मा जिला उपाध्यक्ष, साजन पटेल, दानेश्वर साहू, यशवंत साहू, आसफ खान, आतिफ मलिक, अवधेश सिंह, डोमेन्द्र पाटिल, तामेश्वर देशमुख, तुलेश सिन्हा, रिखी गाट मनीष देवांगन, परितोष हंसपाल, मनीष सेन, कुलदीप यादव, शुभम मिश्रा, जितेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Balod News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज