रोड से 15 मीटर बिना एनओसी नहीं कर सकते कार्य
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के नियमानुसार मुख्य सड़क के सेंटर से कम से कम 15 मीटर दोनों ओर किसी भी निजी या सरकारी कार्य के लिए एनओसी लेना जरूरी है। नगर पंचायत को नोटिस भेजने की जानकारी एसडीएम कार्यालय को भी दे दी है।
7 लाख से बन रहा भवन
लगभग 7 लाख की लागत से भवन बनाया जा रहा है। हाल ही में लेंटर का कार्य किया गया है। बिना एनओसी निर्माण से सवाल उठ रहे हैं। लापरवाही बरतने वाले नगर पंचायत के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी उठ रही है।
पुराने अस्पताल के सामने बिल्डिंग बनाने को लेकर सवाल
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काफी पुराना और जगह की कमी के चलते सुविधाओं का अभाव है। इसलिए एकलव्य महाविद्यालय के सामने भालूकोना रोड पर नया सर्व सुविधायुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में कई लोगों ने पुराने अस्पताल के सामने शासन के धन्वंतरि योजना का मेडिकल स्टोर बनाने की प्रासंगिकता को लेकर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि जो ग्रामीण नए अस्पताल में इलाज कराने जाएंगे, उन्हें इलाज के बाद सस्ती दवाई खरीदने डौंडीलोहारा आना पड़ेगा। वहीं जानकार लोगों का कहना है कि नगरीय क्षेत्र से जुड़ी योजना होने के कारण मेडिकल स्टोर नगर में खुलना चाहिए।
पहले भी बिना एनओसी हो चुका है बवाल
इसके पूर्व भी नगर पंचायत ने बिना लोक निर्माण विभाग से एनओसी लिए मुख्य सड़क के दोनों ओर लगभग 45 लाख की लागत से पेवर ब्लॉक निर्माण कराया था। कार्य कराने को लेकर जमकर विवाद हो चुका है। लोक निर्माण विभाग ने स्थानीय थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है।
विभाग से नोटिस मिला है
नगर पंचायत सीएमओ राकेश प्रधान ने बताया कि मामले में लोक निर्माण विभाग से नोटिस प्राप्त हुआ है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार अधिकारियों से चर्चा कर करेंगे।