शनिवार को शादी की प्रथम वर्षगांठ, पत्नी गर्भवती
परिजनों के मुताबिक कोमल की शादी बीते साल 21 मई को हुई थी। शनिवार को शादी की प्रथम वर्षगांठ है, लेकिन मौत हो गई। वहीं पत्नी 6 माह की गर्भवती है।
तीन माह से नहीं दिया वेतन, मौत की दिन डाला गया
विभागीय जानकारी के मुताबिक महतारी 102 के कर्मचारियों को बीते तीन माह से वेतन नहीं दिया गया। अजीब बात यह है कि कोमल प्रसाद के मौत के बाद राशि डाली गई।