नालियों की सफाई नहीं हो रही, खुले चेंबर से हो सकती है दुर्घटना
बालोदPublished: Oct 12, 2023 12:04:53 am
शहर में कुछ ऐसी जगह है, जहां कई दिनों से सफाई नहीं हुई है। सफाई नहीं होने से गंदगी शहर की सुंदरता पर दाग लगा रही है। जगह-जगह नाली के चेंबर खुले हैं।


नालियों की सफाई नहीं हो रही
बालोद. जिला मुख्यालय में नालियों का हाल-बेहाल है। नालियों की सफाई नहीं हो रही है। साथ ही टूटी नालियों की मरम्मत भी नगर पालिका नहीं करा रही। जगह-जगह नाली के चेंबर खुले हैं। कुछ तो राहगीरों के लिए खतरा बन गए हैं।