scriptDust keeps blowing due to slowness in road construction | सड़क निर्माण में सुस्ती से लगातार उड़ती रहती है धूल, बालोद आना संभलकर पड़ जाएंगे बीमार | Patrika News

सड़क निर्माण में सुस्ती से लगातार उड़ती रहती है धूल, बालोद आना संभलकर पड़ जाएंगे बीमार

locationबालोदPublished: Sep 02, 2023 05:22:23 pm

जिला मुख्यालय में बन रही नेशनल हाइवे सड़क अब राहगीरों के लिए सिरदर्द बन गई है। धीमी गति से काम ने लोगों को अब धूल खाने को मजबूर कर दिया है। वहीं नेशनल हाइवे विभाग ने अभी तक नाली का निर्माण भी नहीं किया है।

सिरदर्द बन गया नेशनल हाइवे
नेशनल हाइवे में उड़ती धूल

बालोद. जिला मुख्यालय में बन रही नेशनल हाइवे सड़क अब राहगीरों के लिए सिरदर्द बन गई है। धीमी गति से काम ने लोगों को अब धूल खाने को मजबूर कर दिया है। वहीं नेशनल हाइवे विभाग ने अभी तक नाली का निर्माण भी नहीं किया है। धीमी गति से नाली निर्माण चल रहा है। विभाग लापरवाही बरत रहा है। निर्माण कब तक पूरा होगा, इसकी भी जानकारी नहीं दे रहा है। अभी भी नेशनल हाइवे के तहत सड़क निर्माण का सारा काम बाकी है। अभी मुख्य मार्ग से आने वाले लोगों को धूल खानी पड़ेगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.