scriptEvery third person in OPD is suffering from viral fever. | ओपीडी में हर तीसरा व्यक्ति वायरल फीवर से पीडि़त, बच्चों व बुजुर्गों पर रखें नजर | Patrika News

ओपीडी में हर तीसरा व्यक्ति वायरल फीवर से पीडि़त, बच्चों व बुजुर्गों पर रखें नजर

locationबालोदPublished: Sep 10, 2023 11:29:07 pm

ठंडे- गर्म के साथ बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पडऩे लगा है। अस्पतालों की ओपीडी में हर तीसरा व्यक्ति वायरल फीवर से पीडि़त पहुंच रहा है। इनमें ज्यादा बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं। विशेषज्ञों ने लोगों को बीमारी से बचने व छोटे बच्चों को बचाने सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

बदलते मौसम का असर, बढ़ रही बीमारी
जिला अस्पताल में भर्ती व साथ में उनके परिजन

बालोद. ठंडे- गर्म के साथ बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पडऩे लगा है। अस्पतालों की ओपीडी में हर तीसरा व्यक्ति वायरल फीवर से पीडि़त पहुंच रहा है। इनमें ज्यादा बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं। विशेषज्ञों ने लोगों को बीमारी से बचने व छोटे बच्चों को बचाने सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। balod patrika जिला अस्पताल (District Hospital) में लगभग 400 मरीज ओपीडी के हैं, जिसमें से 80 प्रतिशत मरीज वायरल फीवर से पीडि़त हैं। कभी बारिश तो कभी तेज धूप हो रही है। बच्चों व बुजुर्गों में सर्दी, जुकाम और बुखार से बच्चों व बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में छोटे बच्चों के प्रति सावधानी बरतनी होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.