script

सांस लेने में तकलीफ थी, अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत, शव वाहन नहीं मिला तो 6 घंटे बाद ट्रैक्टर में ले गए शव

locationबालोदPublished: May 05, 2021 01:10:16 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

Coronavirus in Balod: बालोद जिले में कोरोना घातक होते जा रहा है। संक्रमण से लोगों की मौत के बाद शव वाहन और मुक्तांजलि वाहन तक नसीब नहीं हो रहा है। परिजन शव को ट्रैक्टर में ढोने के लिए मजबूर हैं।

सांस लेने में तकलीफ थी, अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत, शव वाहन नहीं मिला तो 6 घंटे बाद ट्रैक्टर में ले गए शव

सांस लेने में तकलीफ थी, अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत, शव वाहन नहीं मिला तो 6 घंटे बाद ट्रैक्टर में ले गए शव

बालोद/अर्जुंदा. बालोद जिले में कोरोना घातक होते जा रहा है। संक्रमण से लोगों की मौत के बाद शव वाहन और मुक्तांजलि वाहन तक नसीब नहीं हो रहा है। परिजन शव को ट्रैक्टर में ढोने के लिए मजबूर हैं। ऐसा ही मामला अर्जुंदा के ग्राम भंडेरा में देखने को मिला। मंगलवार को नगर पंचायत अर्जुन्दा में भंडेरा निवासी 32 वर्षीय महिला को अचानक दर्द हुआ। उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही सुबह 8.30 बजे उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि महिला कोरोना संक्रमित हैं। जिसके बाद हड़कम्प की स्थिति बन गई। पुलिस ने पहले महिला का पंचनामा भी कर लिया। जब पता चला कि महिला कोरोना संक्रमित है, फिर सब पीछे हट गए। परिजन भूखे प्यासे ही मृतका के शव को 6 घंटे बाद ट्रैक्टर में डालकर मुक्तिधाम ले गए। प्रशासन की बेरुखी से परिजन नाराज दिखाई दिए।
मुक्तांजलि वाहन का करते रहे इंतजार
महिला की मौत सुबह 8.30 बजे हो गई थी। शव को अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था। परिजन शव ले जाने मुक्तांजलि वाहन का इंतजार करते रह गए। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक वाहन नहीं मिला तो परिजनों ने मजबूरी में कोरोना संक्रमित महिला के शव को ट्रैक्टर से अर्जुन्दा के मुक्तिधाम ले गए, जहां देर शाम को महिला का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया।
गंभीर मरीज बीमारी छिपाकर रहे
जिले में मंगलवार को कोरोना से हुई मौत मामले में चिकित्सकों का कहना है कि जिले में अभी कई ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, जो गम्भीर हैं। कई कोरोना लक्षण होने के बावजूद भी उसे छिपा कर रखते हैं। जब कोरोना बढ़ जाता है, तब इलाज कराने आते हैं। इस स्थिति में कोरोना संक्रमितों को बचा पाना मुश्किल रहता है। कोरोना के लक्षण दिखे तो तत्काल जांच करवाएं। डॉक्टरों से सलाह लेकर उनका इलाज कराएं।

ट्रेंडिंग वीडियो