scriptबेबसी या बेवकूफी, कोरोना मरीजों के परिजनों ने छिपा दिए जिला अस्पताल के 16 ऑक्सीजन सिलेंडर, CC tv फुटेज में पकड़ी गई चोरी | Family members of patients hid 16 oxygen cylinders in Balod hospital | Patrika News

बेबसी या बेवकूफी, कोरोना मरीजों के परिजनों ने छिपा दिए जिला अस्पताल के 16 ऑक्सीजन सिलेंडर, CC tv फुटेज में पकड़ी गई चोरी

locationबालोदPublished: Apr 18, 2021 12:08:19 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

Balod district hospital: कोविड संक्रमित मरीज के परिजनों ने जिला अस्पताल की 16 ऑक्सीजन सिलेंडर को मरीजों के बेड नीचे छिपा दिया था। ताकि कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो।

बेबसी या बेवकूफी, कोरोना मरीजों के परिजनों ने छिपा दिए जिला अस्पताल के 16 ऑक्सीजन सिलेंडर, CC tv फुटेज में पकड़ी गई चोरी

बेबसी या बेवकूफी, कोरोना मरीजों के परिजनों ने छिपा दिए जिला अस्पताल के 16 ऑक्सीजन सिलेंडर, CC tv फुटेज में पकड़ी गई चोरी

बालोद. कोरोना के कहर के बीच बालोद जिले से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां कोविड (Covid -19) संक्रमित मरीज के परिजनों ने जिला अस्पताल की 16 ऑक्सीजन सिलेंडर को मरीजों के बेड नीचे छिपा दिया था। ताकि कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो। जब अस्पताल प्रबंधन को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर को वार्ड से बाहर निकाला। इस दौरान कई परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं देने पर अड़ गए तो कई लोग मिन्नतें करते रहे कि एक्स्ट्रा सिलेंडर मरीजों के पास ही रहने दिया जाए। ताकि गंभीर स्थिति में मरीज को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। अपनों की जान बचाने की ये जुगत अन्य मरीजों को भी भारी पड़ सकती थी। सिविल सर्जन ने बताया कि जब ऑक्सीजन सिलेंडर (oxygen cylinder ) बाहर निकाल रहे थे तो मरीज के परिजन उसे देने से भी मना कर रहे थे। किसी तरह उन्हें समझा कर एक्स्ट्रा ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर निकाला गया है।
बेबसी या बेवकूफी, कोरोना मरीजों के परिजनों ने छिपा दिए जिला अस्पताल के 16 ऑक्सीजन सिलेंडर, CC tv फुटेज में पकड़ी गई चोरी
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ी गई चोरी
जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. एसएस देवदास, अस्पताल सलाहकार ओपी वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कोविड 19 अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा गया तो कुछ कोरोना मरीजों के परिजन दो लोगों के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर को उठाकर मरीज के बेड के अंदर रख रहे थे। जिसके बाद अस्पताल के सफाई कर्मियों ने मरीजों के बेड के नीचे जांच की तो भरे हुए 16 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले।
रोजाना हो रही रिफलिंग
जिला कोविड अस्पताल के पास एक कोरोना संक्रमित महिला को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। 108 की टीम व चिकित्सक उसकी देखरेख करने लगे, उससे कहते रहे कि घबराओ मत सब ठीक हो जाएगा। लेकिन महिला यही कहती रही वह जीना चाहती है, मुझे बचा लो। अस्पताल सलाहकार ओपी वर्मा ने बताया कि मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो, इसलिए रोजाना रिफलिंग करा रहे हैं। वर्तमान में रोजाना 190 से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है। जबकि सीमित मात्रा में ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। रोजाना रिफलिंग हो रही है।
बेकाबू होता कोविड संक्रमण
बालोद जिला में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है। रोजाना लोगों की मौत हो रही है। जिला कोविड-19 अस्पताल में सभी 100 बेड में भर्ती मरीज ऑक्सीजन पर है। मरीजों को अस्पताल में जगह नहीं मिलने के कारण जिला कोविड अस्पताल में 20 और मरीजों को भर्ती कराया गया है। 100 बेड के अस्पताल में 125 मरीज भर्ती हैं। सभी ऑक्सीजन में हैं। 6 वेंटिलेटर में है। जिंदगी और मौत के जंग लड़ रहे हैं। जिले में 17 दिनों में कोरोना से 39 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकांश मरीजों में सांस लेने की समस्या थी। कोरोना मरीजों में सांस लेने की तकलीफ को देखते हुए कलेक्टर ऑक्सीजनयुक्त कोविड अस्पताल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने कर रहे प्रयास
जिले में कोरोना मरीजों में सांस लेने में परेशानी की ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। अब संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद व कलेक्टर जनमेजय महोबे लगातार प्रयास कर रहे हैं। देवरी में 50 ऑक्सीजन बेड के बाद दल्लीराजहरा में भी 100 ऑक्सीजन बेड बनवाने पर जोर दे रहे हैं। जिला प्रशासन जल्द 150 ऑक्सीजन बेड तैयार करने में जुटा है, जिससे ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत न हो।
कलेक्टर पहुंचे अस्पताल
कोरोना अस्पताल से लगे जिला अस्पताल में कई मरीज भर्ती हैं। मरीजों को भर्ती करने से पहले उनकी कोविड जांच की गई। शनिवार को अस्पताल में भर्ती 15 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 9 मरीजों को सांस लेने में परेशानी थी। गंभीर मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सामान्य मरीजों को पाकुरभाट आइसोलेशन केंद्र ले जाया गया। इधर लगातार बढ़ते संक्रमण को देख कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिला अस्पताल व कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारी ली और जिला अस्पताल को सेनेटाइज करने के आदेश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो