बच्ची जन्म से थैलीसीमिया से ग्रसित
बच्ची के पिता ने बताया कि वह रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। उसकी 3 वर्षीय बच्ची पायल साहू को जन्म से थैलीसीमिया से ग्रसित है। इलाज कराते-कराते थक चुका है। बच्ची को हर माह रक्त चढ़ाना पड़ता है। उसके पास किसी प्रकार की चल-अचल संपत्ति नहीं है। इलाज के लिए राशि की जरूरत है। आप भी मदद कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में सिर्फ 4 लोग इस बीमारी से ग्रसित
जिला अस्पताल प्रशासन के सूत्रों से पता चला है कि छत्तीसगढ़ में इस बीमारी से केवल 4 लोग ही ग्रसित हैं। जिसमें बच्ची पायल साहू भी शामिल है। मनोज साहू ने कलेक्टर से बच्ची पायल साहू के इलाज के लिए शासकीय मदद स्वीकृति की मांग की है।