नया तालाब में वार्डों का गंदा पानी मिलने से हो गया विषाक्त, मछलियां मर रहीं
बालोदPublished: Oct 17, 2023 10:53:11 pm
संजय नगर वार्ड में स्थित नया तालाब का पानी नालियों का गंदा पानी एकत्र होने से विषाक्त हो गया है, जिससे मछलियां मरने लगी हैं। तालाब से उठने वाली बदबू से वार्डवासी परेशान है।


नाली में बहता गंदा पानी,नाली में बहता गंदा पानी,नया तालाब में गंदा पानी मिलने से मर रहीं मछलियां
बालोद. संजय नगर वार्ड में स्थित नया तालाब का पानी नालियों का गंदा पानी एकत्र होने से विषाक्त हो गया है, जिससे मछलियां मरने लगी हैं। तालाब से उठने वाली बदबू से वार्डवासी परेशान है। नया तालाब में नगर के कई वार्डों का गंदा पानी भरने से तालाब का गंदगी से पट गया है। तालाब का पानी पूरी तरह प्रदूषित हो गया है। कुछ वार्डों सहित सदर लाइन का कचरे से भरा गंदा पानी तालाब में एकत्र हो रहा है, जिसमें पॉलीथिन थैली भी शामिल है।