अब तक 10 खाते में 27.87 लाख डाले
निपानी शाखा में किसानों की राशि घोटाले के बाद किसानों ने सभी प्रभावित किसानों के खाते में राशि डालने की मांग को लेकर जमकर हंगामा भी किया था। अब तक कुल 10 किसानों के खाते में 27 लाख 87 हजार रुपए की राशि बैंक ने डाल दी है। वहीं अभी भी जांच जारी है। जांच अधिकारी व बैंक सीईओ किसानों से कह रहे हैं किसान चिंता न करें। जितने भी किसान प्रभावित हैं, उन सभी को न्याय मिलेगा। जांच के बाद खाते में राशि डाल दी जाएगी।
अब एफडीआर खाते की होगी जांच
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने बताया कि अभी तक हम क्रमवार किसानों के खाते की जांच कर रहे थे। अभी तक कुल 300 किसानों के आवेदन हैं, जिसमें गड़बड़ी हुई है। इनमें कई किसान ऐसे हैं, जिन्होंने एफडीआर भी की है। ऐसे 30 किसानों की पुष्टि हुई है, जिनका एफडीआर है। बैंक अधिकारियों की जांच में पता चला कि पूर्व कैशियर अजय भेडिय़ा जो एफडीआर की जमा पर्ची देता था। उसका बैंक से कोई लेना देना नहीं है। वह खुद ही एफडीआर की पर्ची बनाकर किसानों से रुपए लेकर जमा पर्ची देता था।
किसानों ने कहा-कितने दिन करें इंतजार
किसानों ने जांच व बैंक अधिकारी से साफ कहा कि किसानों की राशि जल्द दें नहीं तो किसान उग्र हो जाएगा। क्योंकि अभी किसानों को रुपए की जरूरत है। कर्ज भी चुकाना है। अन्य काम भी है।