Saavan 2023 : सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भीड़, भगवान शिव को जल, दूध, धतूरा और बेल पत्र किया गया अर्पण, व्रत रख की पूजा
बालोदPublished: Jul 11, 2023 01:33:47 pm
Savaan 2023 : इस साल श्रावण( Saavan ki puja vidhi) मास कई मायनों में खास व शुभ योग के साथ आया है। श्रावण के पहले सोमवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के शिव मंदिरों में भीड़ रही।
बालोद. इस साल श्रावण मास कई मायनों में खास व शुभ योग के साथ आया है। श्रावण के पहले सोमवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के शिव मंदिरों में भीड़ रही। भक्त भागवन भोले शंकर की भक्ति में लीन रहे। वहीं छोटे बच्चों, युवक-युवतियों व महिलाओं ने भी व्रत रख भागवन शंकर की विशेष पूजा की।