scriptसंविदा कर्मियों का गंगा सागर में जल सत्याग्रह | Government employee on strike | Patrika News

संविदा कर्मियों का गंगा सागर में जल सत्याग्रह

locationबालोदPublished: Jul 21, 2018 11:54:52 pm

Submitted by:

Naresh Verma

जिले भर के संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर विगत पांच दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, शासन-प्रशासन स्तर पर इन कर्मचारियों की मांगों पर कोई विचार नहीं किया है।

patrika

संविदा कर्मियों का गंगा सागर में जल सत्याग्रह

बालोद. जिले के शासकीय-अशासकीय कार्यालयों में सेवारत संविदा कर्मियों ने संविदाप्रथा बंद करने की मांग को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय के गंगा सागर तालाब में जल सत्याग्रह किया। बता दे कि जिले भर के संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर विगत पांच दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन स्तर पर इन कर्मचारियों की मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है। शासन-प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए शनिवार को जल सत्याग्रह का सहारा लिया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष संतोष साहू, ध्रुव राम सिन्हा, खेमन लाल यादव, भेष यादव, डोमेन्द्र गिरी, राकेश वेदे, नोहर लाल साहू, प्रेम, योगेश साहू व अन्य उपस्थित थे। इसी तरह गुरुर ब्लॉक में भी जल सत्याग्रह करने की जानकारी है।
आज संविदा कर्मी निकालेंगे केंडल मार्च

संघ के जिलाध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि अपना आंदोलन चरणबद्ध तरीके से कर रहे हैं। जल सत्याग्रह के बाद रविवार को शाम 5 बजे जिला मुख्यालय में जिले भर के 3 हजार संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर केंडल मार्च निकालेंगे।
गणेश तालाब में भी खड़े रहे घंटों

गुरुर . संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ ने शनिवार को जल सत्याग्रह किया। कर्मचारी बड़ी संख्या मे गणेश तालाब में घंटों पानी के अंदर खड़े रहे। संघ के बैनर तले 54 विभागों के अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर गत 16 जुलाई से हड़ताल पर है।
आज निकालेंगे कैंडल मार्च

विकासखंड के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ अनियमित कर्मचारियों ने ग्राम कोलिहामार स्थित गणेश तालाब पहुंचकर शनिवार को जल प्रवेश किया और अपने मांगों के समर्थन में घंटों पानी में खड़े रहे। संघ के सदस्य 22 जुलाई को शाम 5 बजे कैण्डल मार्च निकालेंगे, जो जनपद पंचायत भवन से शुरू होकर बस स्टैण्ड तक जाएगा। जल सत्याग्रह के दौरान अमित सिन्हा, योगेश कुमार साहू, चन्द्रकांत चेलके, हेमंत सिन्हा, सुभाष साहू, मनीष कुमार, रोमनलाल, सीतेश्वर, राजेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, माखनलाल, गणपतराम, युवराज लेमन, सविता साहू, ज्योति नागवंशी, किशोर कुमार सहित अन्य संविदा और अनियमिति कर्मचारी सम्मिलित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो