बालोदPublished: Feb 20, 2023 10:54:03 pm
Chandra Kishor Deshmukh
ग्राम जगतरा में संचालित स्टेट वेयर हाउस में बीती रात काम करने वाले प्रकाश धनकर ने अपने गांव के साथियों के साथ रात्रि 11 बजे पिकअप वाहन से सरकारी चावल चोरी करने का प्रयास किया। प्रकाश धनकर ने सरकारी गोदाम से लगभग 46 कट्टा चावल को गोदाम से बाहर निकाल दिया था।
बालोद. ग्राम जगतरा में संचालित स्टेट वेयर हाउस में बीती रात काम करने वाले प्रकाश धनकर ने अपने गांव के साथियों के साथ रात्रि 11 बजे पिकअप वाहन से सरकारी चावल चोरी करने का प्रयास किया। प्रकाश धनकर ने सरकारी गोदाम से लगभग 46 कट्टा चावल को गोदाम से बाहर निकाल दिया था। 6 कट्टा चावल को पिकअप वाहन में रखा ही था कि अचानक ग्रामीण वहां पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। उसके साथी फरार हो गए। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन के प्रबंधक हेमंत सिलेदार ने कार्रवाई करते हुए प्रकाश धनकर को काम से हमेशा के लिए निकाल दिया। वहीं शिकायत कोतवाली थाना में की गई।