scriptGovernment rice theft attempt | वेयर हाउस में रात 11 बजे घुसा वाहन, 46 कट्टा चावल निकाला बाहर, वाहन में भरने लगे | Patrika News

वेयर हाउस में रात 11 बजे घुसा वाहन, 46 कट्टा चावल निकाला बाहर, वाहन में भरने लगे

locationबालोदPublished: Feb 20, 2023 10:54:03 pm

ग्राम जगतरा में संचालित स्टेट वेयर हाउस में बीती रात काम करने वाले प्रकाश धनकर ने अपने गांव के साथियों के साथ रात्रि 11 बजे पिकअप वाहन से सरकारी चावल चोरी करने का प्रयास किया। प्रकाश धनकर ने सरकारी गोदाम से लगभग 46 कट्टा चावल को गोदाम से बाहर निकाल दिया था।

ग्रामीणों ने कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस को सौंपा
वेयर हाउस में रात 11 बजे घुसा वाहन, 46 कट्टा चावल निकाला बाहर, वाहन में भरने लगे

बालोद. ग्राम जगतरा में संचालित स्टेट वेयर हाउस में बीती रात काम करने वाले प्रकाश धनकर ने अपने गांव के साथियों के साथ रात्रि 11 बजे पिकअप वाहन से सरकारी चावल चोरी करने का प्रयास किया। प्रकाश धनकर ने सरकारी गोदाम से लगभग 46 कट्टा चावल को गोदाम से बाहर निकाल दिया था। 6 कट्टा चावल को पिकअप वाहन में रखा ही था कि अचानक ग्रामीण वहां पहुंच गए और उसे पकड़ लिया। उसके साथी फरार हो गए। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन के प्रबंधक हेमंत सिलेदार ने कार्रवाई करते हुए प्रकाश धनकर को काम से हमेशा के लिए निकाल दिया। वहीं शिकायत कोतवाली थाना में की गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.