बालोदPublished: Nov 08, 2023 11:31:05 pm
Chandra Kishor Deshmukh
दिवाली पर्व पर जिला मुख्यालय में मिट्टी के दीयों की दुकानें सज गई है। नगर पालिका हर साल की तरह मिट्टी के दीये बेचने वाले कुम्हार परिवारों के लिए टेंट लगाकर जगह दे रही है।
बालोद. दिवाली पर्व पर जिला मुख्यालय में मिट्टी के दीयों की दुकानें सज गई है। नगर पालिका हर साल की तरह मिट्टी के दीये बेचने वाले कुम्हार परिवारों के लिए टेंट लगाकर जगह दे रही है। हालांकि अभी ग्राहकी नहीं लगी है, लेकिन एक-दो दिन में मिट्टी के दीये, ग्वालिन सहित अन्य सामग्री बिक रहे हैं। इस बार कुम्हारों को उम्मीद है कि अच्छी ग्राहकी होगी।