scriptIn the glare of modernity, the makers of earthen lamps are in trouble | आधुनिकता की चकाचौंध में मिट्टी के दीये बनाने वालों पर संकट | Patrika News

आधुनिकता की चकाचौंध में मिट्टी के दीये बनाने वालों पर संकट

locationबालोदPublished: Nov 08, 2023 11:31:05 pm

दिवाली पर्व पर जिला मुख्यालय में मिट्टी के दीयों की दुकानें सज गई है। नगर पालिका हर साल की तरह मिट्टी के दीये बेचने वाले कुम्हार परिवारों के लिए टेंट लगाकर जगह दे रही है।

इलेक्ट्रॉनिक व आर्टिफिशियल दीयों ने ले ली मिट्टी के दीयों की जगह
मिट्टी के दीयों की सजी दुकानें, एक-दो दिन में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद

बालोद. दिवाली पर्व पर जिला मुख्यालय में मिट्टी के दीयों की दुकानें सज गई है। नगर पालिका हर साल की तरह मिट्टी के दीये बेचने वाले कुम्हार परिवारों के लिए टेंट लगाकर जगह दे रही है। हालांकि अभी ग्राहकी नहीं लगी है, लेकिन एक-दो दिन में मिट्टी के दीये, ग्वालिन सहित अन्य सामग्री बिक रहे हैं। इस बार कुम्हारों को उम्मीद है कि अच्छी ग्राहकी होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.