तीन आरोपी के पास से 86 हजार 486 रुपए बरामद
पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम व वैलेट एवं 3 मोबाइल समेत कुल 86,486.69 रुपए जब्त किया है। कार्रवाई में निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी, सहायक लोकेश्वरी गंजीर आरक्षक शेर अली, दीपक तिवारी, प्रवीण सोनी, योगेन्द्र सिन्हा, छगन सिन्हा की भूमिका रही।
इधर शहर के सटोरिये बड़े शहर में लिए शरण
सोमवार को एसपी गोवर्धन ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामले पार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बीते साल आईपीएल में सट्टा लगाते बालोद शहर के भी कुछ युवक पकड़े गए थे। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में सटोरिए बड़े शहर में डेरा जमाए हुए हैं।
गुरुर में कार्रवाई के बाद सभी थाना प्रभारी अलर्ट
गुरुर थाने में सटोरियों पर हुई कार्रवाई के बाद दल्लीराजहरा, बालोद, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही थाना पुलिस भी अलर्ट हो गई हैं। सटोरिए आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेल रहे हैं। अब पुलिस ने भी मुखबिरों को कार्य में लगा दिया है।