बढ़ रहा दुर्घटना का खतरा
ग्रामीण राकेश, रोशन, दिलीप ने बताया कि घुमका से अर्जुन्दा तक सड़क बन चुकी है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। वहीं कोहंगाटोला व जुंगेरा मार्ग जर्जर हो चुका है। जगह-जगह गड्ढे से खतरा बना हुआ है। इस मार्ग से हर पल खतरा बना हुआ है।
49 करोड़ से बनी घुमका से अर्जुन्दा सड़क
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक विभाग ने घुमका से अर्जुन्दा तक 25 किमी की सड़क का निर्माण 49 करोड़ की लागत से पूर्ण कर लिया है। वहीं चार किमी सड़क की प्रशासकीय स्वीकृति का इंतजार है। दूसरी ओर विभाग मार्ग के बड़े-बड़े गड्ढों को भर नहीं रहा है।
जल्द सड़क निर्माण करवाएं, राहगीरों को हो रही दिक्कत
केजू राम सिन्हा का कहना है मार्ग पर बहुत गड्ढे हैं। राहगीरों को बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है। निर्माण के लिए सड़क की साफ-सफाई पहले की थी, लेकिन अचानक काम रुक गया। बाद में जानकारी मिली कि कोहंगाटोला से जुंगेरा तक सड़क निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली। इसकी स्वीकृति दिलाकर काम शुरू कराएं।
जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ा है
होमनाथ सोनकर का कहना है यह मार्ग सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ा है। इस मार्ग से रेवती नवागांव, मनौद, खुर्सीपार, कोहंगाटोला के स्कूली बच्चे पढऩे आते हैं। सड़क की जर्जर हालात से सभी बच्चे परेशान हैं। सड़क पर गड्ढे व कीचड़ हैं। ग्रामीणों ने कई बार मरम्मत की मांग जिला प्रशासन से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ बीके गोटी ने बताया कि बीते साल के बजट में जुंगेरा से कोहंगाटोला तक सड़क निर्माण के लिए शामिल किया है। प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही तत्काल प्रक्रिया पूर्ण कर काम शुरू कराया जाएगा। फिलहाल गड्ढे को भरा जाएगा।