scriptकोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्था देख भड़के सांसद, न डॉक्टर था न कोई स्वास्थ्यकर्मी, बाहर 200 लोग लाइन में लगे थे… | Kanker MP inspected the vaccination center | Patrika News

कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्था देख भड़के सांसद, न डॉक्टर था न कोई स्वास्थ्यकर्मी, बाहर 200 लोग लाइन में लगे थे…

locationबालोदPublished: Jul 26, 2021 05:46:05 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

. सांसद मोहन मंडावी ने रविवार को जिले के ग्राम करहीभदर में संचालित टीकाकरण केंद्र एवं राशन दुकान का निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन केंद्र में अव्यवस्था देखकर सांसद नाराज हो गए।

कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्था देख भड़के सांसद, न डॉक्टर था न कोई स्वास्थ्यकर्मी, बाहर 200 लोग लाइन में लगे थे...

कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्था देख भड़के सांसद, न डॉक्टर था न कोई स्वास्थ्यकर्मी, बाहर 200 लोग लाइन में लगे थे…,कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्था देख भड़के सांसद, न डॉक्टर था न कोई स्वास्थ्यकर्मी, बाहर 200 लोग लाइन में लगे थे…,कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्था देख भड़के सांसद, न डॉक्टर था न कोई स्वास्थ्यकर्मी, बाहर 200 लोग लाइन में लगे थे…

बालोद. सांसद मोहन मंडावी ने रविवार को जिले के ग्राम करहीभदर में संचालित टीकाकरण केंद्र एवं राशन दुकान का निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन केंद्र में अव्यवस्था देखकर सांसद नाराज हो गए। केंद्र में ने कोई चिकित्सक था और न ही कोई भी स्टाफ नहीं था। इधर 200 से अधिक संख्या में लोग कोरोना टीका लगवाने के लिए केंद्र पहुंच गए थे। सांसद ने अव्यवस्था देखकर तुरंत अपर कलेक्टर एके बाजपेयी को दूरभाष से सूचना दी और तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था सुधारी गई। सांसद ने कहा कि वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों के बैठने दरी, कुर्सी व पीने के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं थी।
राशन दुकान में सब ठीक पाया
सांसद ने ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, पंच एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ राशन दुकान का निरीक्षण किया। पीडीएस दुकानों में प्रधानमंत्री की घोषणा के तहत दिसंबर तक नि:शुल्क में 5 किलो चावल दिया जाना है। जिसकी जानकारी वहां के सेल्समैन से ली। वहां की व्यवस्था से सांसद संतुष्ट हुए। सभी लोगों को प्रधानमंत्री राशन योजना के तहत मुफ्त में राशन दिया जा रहा है।
कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्था देख भड़के सांसद, न डॉक्टर था न कोई स्वास्थ्यकर्मी, बाहर 200 लोग लाइन में लगे थे...
सांसद ने लिमोरा पंचायत को दिया पानी का टैंकर
सांसद ग्राम लिमोरा भी पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत को पानी का टैंकर उपलब्ध कराया। कार्यक्रम में जिला भाजपा के अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, जिला भाजपा महामंत्री प्रमोद जैन, सुशीला साहू, महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपा साहू, जनपद के अध्यक्ष प्रेमलता साहू, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, महामंत्री वीरेंद्र साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख, देवधर साहू, गणेश साहू, दयानंद साहू, अश्विन बारले उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो