scriptखरखरा व मटियामोती जलाशय छलका, तांदुला 85 प्रतिशत भरा | Kharkhra and Matiyamoti reservoir spilled, Tandula 85 percent full | Patrika News

खरखरा व मटियामोती जलाशय छलका, तांदुला 85 प्रतिशत भरा

locationबालोदPublished: Aug 14, 2022 08:00:56 pm

मानसून सीजन में अच्छी बारिश से जिले के सभी प्रमुख जलाशय लबालब भर गया है। अभी भी जलाशयों में पानी की आवाक हो रही है। सबसे पहले बीते माह दर्रीटोला जलाशय छलका। इस माह खरखरा जलाशय व मटियामोती जलाशय छलका। अब जलाशय तांदुला व गोंदली जलाशय में भी अच्छा जलभराव हो रहा है।

जलाशयों में अच्छी आवक

तांदुला जलाशय में कैचमेंट एरिया से हो रही पानी की अच्छी आवक।

बालोद. मानसून सीजन में अच्छी बारिश से जिले के सभी प्रमुख जलाशय लबालब भर गया है। अभी भी जलाशयों में पानी की आवाक हो रही है। सबसे पहले बीते माह दर्रीटोला जलाशय छलका। इस माह खरखरा जलाशय व मटियामोती जलाशय छलका। अब जलाशय तांदुला व गोंदली जलाशय में भी अच्छा जलभराव हो रहा है। जलाशयों में जलभराव किसानों व सिंचाई विभाग के लिए अच्छी खबर है। तांदुला जलाशय में 85 फीसदी (35 फीट) से अधिक पानी भर चुका है। वहीं गोंदली जलाशय में 65 फीसदी पानी भर चुका है।

इस मानसून सीजन अब तक 908 मिमी बारिश
भू अभिलेख विभाग के मुताबिक इस मानसून सीजन में जिले में मानसून मेहरबान है। जून से अब तक कुल 908 मिमी बारिश हो चुकी है।

बारिश के आंकड़े
तहसील – बारिश मिमी में
बालोद-1036.03
गुरुर -900.07
गुंडरदेही -825.08
डौंडी-784.09
डौंडीलोहारा-1042.01
अर्जुंदा -863.00
औसत -908 मिमी

रविवार को दिनभर होती रही बारिश
रविवार को दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। लगातार बारिश व बदली से तापमान में गिरावट देखी गई। रिमझिम बारिश के कारण लोग अपने घरों में दुबके रहे। शाम होते ही मौसम खुलने पर लोग तांदुला जलाशय की खूबसरती देखने पहुंचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो