पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुंची
हत्या की घटना की जानकारी के बाद एएसपी प्रज्ञा मेश्राम, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी व थाना प्रभारी नवीन बोरकर घटना स्थल पहुंचे। मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की। शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने गांव के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों के मुताबिक नाबालिग ने हाल ही में 11वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर बारहवीं की तैयारी कर रही थी। कोचिंग करने करहीभदर जा रही थी।
पुलिस ने समझा, आरोपी मजाक कर रहा
जानकारी के अनुसार आरोपी रवि कोसरे हत्या करने के बाद सुबह करीब 7 बजे थाना पहुंच गया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से कहा कि मैंने हत्या की है। पुलिस कर्मियों ने इसे मजाक समझा। जब आरोपी ने खून से सने हाथ दिखाए तो पुलिस कर्मी भी दंग रह गए। आरोपी को तुरंत हथकड़ी लगाकर थाने में बैठा दिया और पूछताछ की।
मृतका के पिता का चचेरा भाई है आरोपी
ग्रामीणों के अनुसार मृतका भूमिका कोसरे और आरोपी रवि कोसरे का रिश्ता चाचा-भतीजी का है। आरोपी रवि मृतका के पिता घनश्याम कोसरे का चचेरा भाई है। इस तरह मृतका आरोपी को चाचा कहती थी, लेकिन चाचा ही नाबालिग भतीजी से एकतरफा प्यार करता था।
घटना के बाद गांव व घर में मातम
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका भूमिका के पिता निजी चिकित्सक हैं। मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। वहीं उसकी दो और बहन है। मृतका मंझली थी।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
बालोद कोतवाली थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि घटना स्थल की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथम दृष्टि में एकतरफा प्यार का मामला लग रहा है। जांच चल रही है।