scriptKnee-deep water due to heavy rains, no drainage system | तेज बारिश से घुटने तक भरा पानी, निकासी की व्यवस्था नहीं | Patrika News

तेज बारिश से घुटने तक भरा पानी, निकासी की व्यवस्था नहीं

locationबालोदPublished: Mar 18, 2023 11:17:46 pm

गर्मी के दिनों में मौसम में बदलाव से शनिवार को झमाझम बारिश हुई। शहर के वार्ड-11 जवाहरपारा में पानी निकासी के साधन नहीं होने के कारण पांच घरों के पास घुटने तक पानी भर गया। वहीं बारिश का पानी घरों में घुसने की नौबत आ गई थी।

प्लाट में दो फीट मिट्टी भरने से बिगड़े हालात
तेज बारिश से घुटने तक भरा पानी, निकासी की व्यवस्था नहीं

बालोद. गर्मी के दिनों में मौसम में बदलाव से शनिवार को झमाझम बारिश हुई। शहर के वार्ड-11 जवाहरपारा में पानी निकासी के साधन नहीं होने के कारण पांच घरों के पास घुटने तक पानी भर गया। वहीं बारिश का पानी घरों में घुसने की नौबत आ गई थी। जिस रास्ते से बारिश के पानी की निकासी होती थी, वहां अब प्लाटिंग हो गई है। जिसने प्लाट लिया है, उसने अपनी जमीन कहकर दो फीट ऊपर मिट्टी पाट दिया है। अब बारिश के पानी की निकासी नहीं हो रही है। पानी मुख्य गली व घरों में भर रहा है। पानी निकासी सुविधा दिलाने की मांग वार्डवासियों ने नगर पालिका से की है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.