बालोदPublished: Mar 18, 2023 11:17:46 pm
Chandra Kishor Deshmukh
गर्मी के दिनों में मौसम में बदलाव से शनिवार को झमाझम बारिश हुई। शहर के वार्ड-11 जवाहरपारा में पानी निकासी के साधन नहीं होने के कारण पांच घरों के पास घुटने तक पानी भर गया। वहीं बारिश का पानी घरों में घुसने की नौबत आ गई थी।
बालोद. गर्मी के दिनों में मौसम में बदलाव से शनिवार को झमाझम बारिश हुई। शहर के वार्ड-11 जवाहरपारा में पानी निकासी के साधन नहीं होने के कारण पांच घरों के पास घुटने तक पानी भर गया। वहीं बारिश का पानी घरों में घुसने की नौबत आ गई थी। जिस रास्ते से बारिश के पानी की निकासी होती थी, वहां अब प्लाटिंग हो गई है। जिसने प्लाट लिया है, उसने अपनी जमीन कहकर दो फीट ऊपर मिट्टी पाट दिया है। अब बारिश के पानी की निकासी नहीं हो रही है। पानी मुख्य गली व घरों में भर रहा है। पानी निकासी सुविधा दिलाने की मांग वार्डवासियों ने नगर पालिका से की है।