बालोदPublished: Nov 22, 2022 01:40:49 pm
CG Desk
जंगल में युवक-युवती ने कोलड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस को शव के पास मोबाइल मिला, जिससे दोनों की पहचान हुई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। प्रारम्भिक जानकारी में यह बात सामने आई कि दोनों कुछ दिन पहले ही घर से निकले थे।
बालोद के डौंडी ब्लॉक के महामाया थाना अंतर्गत आड़ेझर के जंगल में युवक-युवती ने कोलड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। सोमवार को ग्रामीणों ने जंगल में युवक-युवती का शव देखा। पुलिस जांच में जुट गई। महामाया पुलिस के मुताबिक मृतक युवक राहुल (22) निवासी ग्राम भीमपुरी मोहला का है।