scriptनसबंदी को लेकर इस जिले के पुरुषों ने तोड़ दिया सदियों से चला आ रहा भ्रम, 231 ने अस्पताल पहुंच कहा ऑल इस वेल | male family planing in Bemetara | Patrika News

नसबंदी को लेकर इस जिले के पुरुषों ने तोड़ दिया सदियों से चला आ रहा भ्रम, 231 ने अस्पताल पहुंच कहा ऑल इस वेल

locationबालोदPublished: Jul 11, 2018 11:46:59 pm

बीते तीन वर्षों में जिले के पुरुषों में भी नसबंदी कराने में जागरूकता आई है। आज भी कई पुरुष भ्रम के चलते परिवार नियोजन कार्यक्रमों के बावजूद नसबंदी कराने से दूरी बना ली है।

 male vasectomy

पुरुषों में नसबंदी कराने में आई जागरूकता, पिछले साल 231 ने कराई नसबंदी

बालोद. बीते तीन वर्षों में जिले के पुरुषों में भी नसबंदी कराने में जागरूकता आई है। आज भी कई पुरुष सामाजिक रुढिय़ों व भ्रम के चलते परिवार नियोजन कार्यक्रमों के बावजूद जिले की आधे से ज्यादा पुरुष नसबंदी कराने से दूरी बना ली है। तो कई पुरुष लोक लाज के कारण नसबंदी कराने नहीं आ है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का है।
पुरुषों को जागरूक करने स्वास्थ्य विभाग ने कई उपाय किए पर आज भी कई पुरुष जागरूक नहीं हो रहे। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि महिला नसबंदी तो ठीक है पुरुष नसबंदी कराने में भी आगे आए हैं। हालांकि अभी पुरुष भी नसबंदी कराने जागरूक हो रहे है।
साढ़े तीन सालों में 379 पुरुषों ने कराई नसबंदी
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तीन वर्षों में बालोद के पुरुषों ने नसबंदी में रुचि दिखाई है। आंकड़े के मुताबिक बीते साढ़े तीन वर्षों में 379 पुरुषों ने नसबंदी कराई है। विभाग की माने तो अभी पुरुषों को और जागरूक करने की जरूरत है। विभाग को उम्मीद है कि आने वाले सालों में जिले में पुरुष बढ़-चढ़ कर नसबंदी कराएंगे।
बीते साल 231 पुरुषों ने कराई नसबंदी
जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते साल 2017-18 में पुरुषों ने सबसे ज्यादा नसबंदी कराई है। कुल 231 पुरुषों ने नसबंदी कराई है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस साल बीते वर्ष की तुलना ज्यादा पुरुष नशबंदी कराएंगे। आंकड़े के मुताबिक तीन वर्ष में 6 हजार 7 सौ 68 महिलाओं ने नसबंदी कराई है। अब जिले में पुरुष भी स्वास्थ्य विभाग में पूछने आ रहे है कि पुरुष नसबंदी कब है।
अब पुरुष भी हो रहे जागरूक
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ एसपी केशरवानी ने बताया कि जिले में पुरुषों में नसबंदी के प्रति जागरूकता आई है। बीते साल 2017-18 में ही 231 पुरुषों ने नसबंदी कराई है। यह अच्छी बात है कि पुरुष भी नसबंदी के बारे में पूछने आते हैं। स्वास्थ्य विभाग की माने तो अभी और जागरूकता अभियान चलाएंगे।
ये है आंकड़े
वर्ष पुरुष महिला
2015-16 47 1947
2016-17 84 2593
2017-18 231 2196
2018-19 17 232
कुल 379 6768

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो