scriptmore murum mining, 6 hiva and one chain mount machine recovered | अधिक मुरुम खनन, 6 हाइवा और एक चैन माउंट मशीन बरामद | Patrika News

अधिक मुरुम खनन, 6 हाइवा और एक चैन माउंट मशीन बरामद

locationबालोदPublished: Oct 13, 2022 11:31:13 pm

ग्राम पंचायत भालूकोन्हा स्थित निजी भूमि खसरा नंबर 6/1, 6/3 कुल रकबा 0.83 व 0.3 हेक्टेयर में एक हजार घन मीटर मुरुम खनन की अनुमति दी गई, लेकिन लगभग चार हजार घन मीटर से अधिक खोदाई कर ली गई। इस पर देवरी के नायब तहसीलदार ने नितिन ठाकुर ने कार्रवाई की।

भालूकोन्हा में खनन : एसडीएम की सूचना पर नायब तहसीलदार ने की कार्रवाई
भालूकोन्हा में खनन : एसडीएम की सूचना पर नायब तहसीलदार ने की कार्रवाई

बालोद/अर्जुंदा. ग्राम पंचायत भालूकोन्हा स्थित निजी भूमि खसरा नंबर 6/1, 6/3 कुल रकबा 0.83 व 0.3 हेक्टेयर में एक हजार घन मीटर मुरुम खनन की अनुमति दी गई, लेकिन लगभग चार हजार घन मीटर से अधिक खोदाई कर ली गई। इस पर देवरी के नायब तहसीलदार ने नितिन ठाकुर ने कार्रवाई की। चार हाइवा, सड़क पर दो हाइवा और चैन मााउंट मशीन को मौके पर पकड़ा। यह कार्रवाई डौंडीलोहारा के एसडीएम मनोज मरकाम की सूचना पर की गई। बंजर भूमि को कृषि भूमि बनाने कलेक्टर के आदेशानुसार 5 अगस्त से 4 नवंबर तक तीन माह में एक हजार घन मीटर मुरुम परिवहन की अनुमति दी गई थी, लेकिन 4 हजार से अधिक मुरुम खनन पर यह कार्रवाई की गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.