कलेक्टर जनमेजय महोबे भी अपनी पत्नी के साथ झलमला स्थित मां गंगा मैया मंदिर पहुंचकर देवी मां की विशेष पूजा की और देशभर में खुशहाली के लिए देवी मां से प्रार्थना की।
नवरात्रि पर जिला मुख्यालय के चंडी मंदिर, महामाया, ठाड़ महामाया, शीतला, दुर्गा, मोखाला मांझी व कपिलेश्वर मंदिर के अलावा गंगा मैया, सियादेवी, रानीमाई मंदिर समिति व पुजारी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश स्थापना की गई। इस दौरान देवी जस गीत जस सेवा चलता रहा।
लगभग दो साल बाद गंगा मैया मंदिर में मेला लगेगा। बीते साल कोरोना संक्रमन ज्यादा होने के कारण मेला मंडई बंद था। अब स्थिति समान्य हो गई है। इस बार मेला परिसर में मेला लगा है। जिसके आनंद मां गंगा मैया के दर्शन करने आने वाले लोगों मेला का आनंद भी लेंगे।
गंगा मैया मंदिर, सियादेवी मंदिर में इस बार भीड़ ज्यादा रहेगी। इसलिए पुलिस-प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट भी भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित करने अभी से तैयारी की है। वहीं असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए मंदिर परिसर में 20 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिसकी निगरानी पुलिस की टीम कर रही है। पूरे मंदिर व मेला परिसर में लगभग 200 से अधिक पुलिस की टीम तैनात किया गया है।
नवरात्रि के 9 दिन तक जिलेभर के देवी मंदिरों में माता के भक्त देवी मां के आराधना में लगे रहेंगे। 9 दिनों तक सेवा जस भजन से माता रानी की सेवा करेंगे। ग्रामीण इलाकों के देवी मंदिरों को भी रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया है।