scriptजांच के बाद 6 अभ्यर्थियों के नामांकन निरस्त, अब 38 उम्मीदवार मैदान में | Nomination of six candidates canceled after inquiry | Patrika News

जांच के बाद 6 अभ्यर्थियों के नामांकन निरस्त, अब 38 उम्मीदवार मैदान में

locationबालोदPublished: Nov 03, 2018 11:33:56 pm

विधानसभा निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल किए गए अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) शनिवार को की गई। जिसमें 38 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जांच में सही पाए गए और 6 नामांकन निरस्त किए गए।

balod patrika

जांच के बाद 6 अभ्यर्थियों के नामांकन निरस्त, अब 38 उम्मीदवार मैदान में

बालोद. विधानसभा निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल किए गए अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) शनिवार को की गई। जिसमें 38 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जांच में सही पाए गए और 6 नामांकन निरस्त किए गए। विधानसभा क्षेत्र संजारी-बालोद में एक और गुंडरदेही में 5 नामांकन निरस्त हुए हैं। जिसमें 5 अभ्यर्थी कांग्रेस पार्टी के और एक अभ्यर्थी ने निर्दलीय हैं। बालोद-संजारी में कांग्रेस पार्टी से दो ने व गुंडरदेही में 5 लोगों ने नामांकन जमा किए थे। कांग्रेस पार्टी का बी फार्म जमा होने के बाद बालोद-संजारी से एक व गुंडरदेही से 4 का नामांकन निरस्त किए गया।

44 ने जमा किए थे नामांकन
ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा 26 अक्टूबर से नामांकन फार्म खरीदी व जमा करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिनकी अंतिम तिथि 2 नवंबर तक थी। अंतिम तिथि तक 61 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे थे, जिसमें मात्र 44 लोगों ने नामांकन फार्म जमा किए थे। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 38 नामांकन सही पाए गए।

बालोद में एक नामांकन निरस्त
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी-बालोद से 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए थे, जिसमें एक नामांकन कांग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी ओमप्रकाश गजेंद्र का फार्म निरस्त किए गए। अब वहां 12 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन निरस्त नहीं हुआ।

गुंडरदेही में 15 बचे
गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 से 20 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए थे। जिसमें से 5 नामांकन जांच के बाद निरस्त किए गए। निरस्त किए नामांकन में से 4 ने कांग्रेस पार्टी से फार्म जमा किए थे और एक निर्दलीय अभ्यर्थी का नामांकन निरस्त हुआ है। जिसमें कांग्रेस के संजय साहू, घनाराम साहू, आलोक चंद्राकर, रामस्वरूप साहू व निर्दलीय अभ्यर्थी किशोर कुमार चंद्राकर शामिल हैं। अब गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में 15 अभ्यर्थी शेष रह गए हैं। नाम वापसी की तिथि 5 नवंबर है जिसके बाद ही वास्तविक स्थित सामने आएगी।

नामांकन जांच के बाद शेष बचे अभ्यर्थी
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-59 संजारी बालोद से पवन साहू (भारतीय जनता पार्टी), संगीता सिन्हा (इंडियन नेशनल कंाग्रेस), अर्जुन हिरवानी (जनता कंाग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), कामिनी धुर्वे (आम आदमी पार्टी), मनोज कुमार सोरी (नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट), रेणु यादव (समाजवादी पार्टी), रोहित कुमार निषाद (शिवसेना), कमलकंात रामटेके (निर्दलीय), केशव राम पटेल (निर्दलीय), घनश्याम ठाकुर (निर्दलीय), तिलकराज धुर्वे (निर्दलीय), भूपेश कुमार साहू (निर्दलीय)।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-60 डौंडीलोहारा से
अनिला भेंडिय़ा (इंडियन नेशनल कंाग्रेस), लाल महेन्द्र सिंह टेकाम (भारतीय जनता पार्टी), युगलकिशोर रात्रे (आम आदमी पार्टी), राजेश कुमार चुरेन्द्र (जनता कंाग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), जनकलाल ठाकुर (निर्दलीय), देवलाल ठाकुर (निर्दलीय), महेश कुमार कोरेटी (निर्दलीय), रमेश कुमार चुरेन्द्र (निर्दलीय), लक्ष्मीकांत ठाकुर (निर्दलीय), सुखदेव कोरेटी (निर्दलीय), हितेश्वरी कोठारी (निर्दलीय)।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-61 गुंडरदेही
कुंवर सिंह निषाद (इंडियन नेशनल कंाग्रेस), दीपक साहू (भारतीय जनता पार्टी), चंद्रहास साहू (भारतीय पंचायत पार्टी), ताम्रध्वज साहू (छग स्वाभिमान मंच), नम्रता सोनी (आम आदमी पार्टी), नीता बाई गंगबेर (शिवसेना), मिथिलेश पिस्दा (अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया), राजेन्द्र कुमार राय (जनता कंाग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), लेडग़ूराम (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), गौरव कुमार चंद्राकर (निर्दलीय), घनश्याम सिंह (निर्दलीय), धन्नूलाल मारकंडे (निर्दलीय), बुधेलाल कोसले (निर्दलीय), योगेश्वर निर्मलकर (निर्दलीय), रमन कुमार साहू (निर्दलीय)।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो