scriptNovice drivers are unable to keep control at high speed | नौसिखिए और हेल्पर चलाते हैं भारी वाहन, तेज रफ्तार पर नहीं रख पाते कंट्रोल, नतीजा हो रही मौत | Patrika News

नौसिखिए और हेल्पर चलाते हैं भारी वाहन, तेज रफ्तार पर नहीं रख पाते कंट्रोल, नतीजा हो रही मौत

locationबालोदPublished: Mar 11, 2023 11:23:36 pm

ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलाकर सामने से आ रही कार व मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। 10 वर्ष की बच्ची के साथ 5 लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पर डौंडी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।

दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने विभाग सुस्त
नौसिखिए और हेल्पर चलाते हैं भारी वाहन, तेज रफ्तार पर नहीं रख पाते कंट्रोल, नतीजा हो रही मौत

बालोद/दल्लीराजहरा/डौंडी : ट्रक चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलाकर सामने से आ रही कार व मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। 10 वर्ष की बच्ची के साथ 5 लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पर डौंडी पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। घटना 10 मार्च की दोपहर विकासखंड डौंडी के ग्राम मरकाटोला के पास हुई। कच्चे माइंस से आयरन ओर लेकर रायपुर जा रहे ट्रक ने सामने से आ रही कार व मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.