अब तक कुल बारिश की जानकारी
भू-अभिलेख शाखा के मुताबिक गुंडरदेही विकासखंड अंतर्गत अब तक लगभग 600 मिलीमीटर वर्षा हुई है। बीते 5 वर्षों की तुलना में काफी अच्छी बारिश हुई है।
खेतों में कम जलभराव किया था, अब सूख रहे
ग्राम मासुल के किसान तुमसिंह साहू, नेतराम साहू, तोरण लाला साहू ने कहा रि एक सप्ताह में अच्छी बारिश नहीं हुई तो किसान मुसीबत में पड़ सकते हैं। जब अच्छी बारिश हुई थी तो अधिकांश किसानों ने धान का पौधा छोटे होने के कारण खेतों में कम मात्रा में जलभराव किया था, जो आज सूखने की कगार पर है। जल्द ही बारिश नहीं हुई तो खेतों में दरारें आ जाएगी।
अभी अच्छी बारिश की उम्मीद
ग्राम किलेपार एवं तवेरा के दर्जनभर किसानों ने कहा कि 5 वर्षों के मुताबिक इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है। अधिकांश किसान अनुमान लगा रहे हैं कि आगामी दिनों में अच्छी बारिश होगी। फिलहाल खेतों में नमी बरकरार है। किसान जीवन निषाद, टेकराम साहू, दीनदयाल यादव, सुखचंद साहू ने कहा कि सावन के शुरुआती दिनों में बादल जमकर बरसे थे।
निंदाई एवं चलाई में परेशानी
ग्राम भाठागांव में निंदाई करने आई मजदूर बिमला बाई, सुलोचना साहू, जयंती यादव, सोहागा बाई, नेमबाई, उर्मिला यादव ने कहा कि तेज गर्मी के कारण इन दिनों खेतों में निंदाई एवं चलाई करना मुश्किल हो गया है।