बालोद

कोविड अस्पताल में बड़ी लापरवाही, कोरोना पॉजिटिव महिला को नर्स ने चढ़ा दिया एक्सपायरी ग्लूकोज

कोविड अस्पताल बालोद में कोरोना संक्रमित मरीज के उपचार में बड़ी लापरवाही सामने आई है। संक्रमित महिला को एक्सपायरी डेट की ग्लूकोज ड्रिप चढ़ा दी गई।

बालोदNov 28, 2020 / 01:02 pm

Dakshi Sahu

कोविड अस्पताल में बड़ी लापरवाही, कोरोना पॉजिटिव महिला को नर्स ने चढ़ा दिया एक्सपायरी ग्लूकोज

बालोद. कोविड अस्पताल बालोद में कोरोना संक्रमित मरीज के उपचार में बड़ी लापरवाही सामने आई है। संक्रमित महिला को एक्सपायरी डेट की ग्लूकोज ड्रिप चढ़ा दी गई। वो तो गनीमत थी कि संक्रमित महिला की नजर पड़ गई। उसने समय रहते हुए गलती पकड़ ली और डॉक्टर व वॉर्ड ब्वाय को बुलाकर इसे बदलवा लिया। जब डॉक्टर ने देखा तो ग्लूकोज ड्रिप चार महीने पहले की एक्सपायर हो गई थी। मामले की गंभीरता के देखते हुए बालोद कलेक्टर ने संविदा नर्स को बर्खास्त कर दिया है। बालोद के कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सीएमएचओ ने सिविल सर्जन से पूरी जानकारी मांगी है।
जिला अस्पताल किया गया था रेफर
जिस महिला को एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाया गया उसे गुंडरदेही ब्लॉक के खल्लारी कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। महिला का स्वास्थ्य बिगडऩे पर उसे कोविड 19 अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसे ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई गई। थोड़ी देर बाद महिला ने बोतल पर लिखी तारीख पढ़ी। जो जुलाई 2020 में एक्सपायर हो चुकी थी। इसके बाद महिला ने खुद ही बोतल निकाल ली। महिला की हालत अब बेहतर है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.