scriptOne thousand cusecs of water released from Tandula to fill 934 ponds | बालोद, दुर्ग और बेमेतरा के 934 तालाबों को भरने तांदुला से छोड़ा एक हजार क्यूसेक पानी | Patrika News

बालोद, दुर्ग और बेमेतरा के 934 तालाबों को भरने तांदुला से छोड़ा एक हजार क्यूसेक पानी

locationबालोदPublished: Mar 19, 2023 11:39:24 pm

तांदुला जलाशय से अब निस्तारी के लिए भी पानी छोड़ दिया है। जलाशय के पानी से बालोद सहित दुर्ग व बेमेतरा के 934 तालाबों में को भरा जाएगा। सिंचाई विभाग के मुताबिक तांदुला जलाशय से 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

निस्तारी में मिलेगी राहत: सिंचाई के लिए मोटर पंप से खींचा पानी तो होगी कार्रवाई, समिति के सदस्य करेंगे निगरानी
बालोद, दुर्ग और बेमेतरा के 934 तालाबों को भरने तांदुला से छोड़ा एक हजार क्यूसेक पानी

बालोद. तांदुला जलाशय से अब निस्तारी के लिए भी पानी छोड़ दिया है। जलाशय के पानी से बालोद सहित दुर्ग व बेमेतरा के 934 तालाबों में को भरा जाएगा। सिंचाई विभाग के मुताबिक तांदुला जलाशय से 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसे और बढ़ाया जाएगा। सिंचाई विभाग की योजना थी की 21 मार्च के आसपास पानी छोडेंग़े। बालोद, बेमेतरा व दुर्ग जिले से डिमांड आने पर पहले ही पानी छोड़ा गया। जिले के अन्य जलाशय खरखरा, गोंदली व मटियामोती से अभी डिमांड नहीं आई है, इसलिए अभी पानी नहीं छोड़ा गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.