बालोदPublished: Mar 19, 2023 11:39:24 pm
Chandra Kishor Deshmukh
तांदुला जलाशय से अब निस्तारी के लिए भी पानी छोड़ दिया है। जलाशय के पानी से बालोद सहित दुर्ग व बेमेतरा के 934 तालाबों में को भरा जाएगा। सिंचाई विभाग के मुताबिक तांदुला जलाशय से 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
बालोद. तांदुला जलाशय से अब निस्तारी के लिए भी पानी छोड़ दिया है। जलाशय के पानी से बालोद सहित दुर्ग व बेमेतरा के 934 तालाबों में को भरा जाएगा। सिंचाई विभाग के मुताबिक तांदुला जलाशय से 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसे और बढ़ाया जाएगा। सिंचाई विभाग की योजना थी की 21 मार्च के आसपास पानी छोडेंग़े। बालोद, बेमेतरा व दुर्ग जिले से डिमांड आने पर पहले ही पानी छोड़ा गया। जिले के अन्य जलाशय खरखरा, गोंदली व मटियामोती से अभी डिमांड नहीं आई है, इसलिए अभी पानी नहीं छोड़ा गया है।